18 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

बांसवाड़ा

बांसवाड़ा में कारोबारियों से फिरौती मांगने वाली गैंग का खुलासा, 11 गिरफ्तार

बांसवाड़ा पुलिस ने अहमदाबाद, इंदौर तक दौड़ लगाकर की धरपकड़, तीन मामलों में लिप्त रहा है गिरोह, फायरिंग कर भागे आरोपी भी धरे

Google source verification

बांसवाड़ा. जिले में बड़े आसामियों को धमकाकर फिरौती मांगने के बढ़ते मामलों पर चेती बांसवाड़ा पुलिस ने बीते कुछ दिनों में कवायद के बाद 11 बदमाशों को गिरफ्तार कर बड़ा खुलासा किया है।
एसपी अभिजीतसिंह ने बताया कि शहर में गैराज मालिक से 20 लाख और बागीदौरा में ईंट भट्टा संचालक ने एक करोड़ की मांग के अलावा कलिंजरा क्षेत्र में ही होटल कारोबारी से 50 लाख की फिरौती मांगते हुए फायरिंग कर दहशत फैलाने के मामलों पर पांच थानाधिकारियों की टीमें एएसपी कानसिंह भाटी के निर्देशन और सीओ बांसवाड़ा सूयवीरसिंह, बागीदौरा से रामगोपाल और घाटोल से कैलाशचंद्र के पर्यवेक्षण में जुटाई गई। इन्होंने मुखबीरों की सूचना एवं तकनीकी अनुसंधान की मदद से अहमदाबाद, इंदौर, बांसवाड़ा एवं प्रतापगढ़ से 11 बदमाशों को धरा। आरोपियों ने तीनों वारदातें करना कबूल किया है। आरोपियों में होटल पर दो राउंड फायर करने वाले दोनों बदमाश भी शामिल हैं। इन सभी मामलों में खुद को प्रतापगढ़ का दादा सलमान लाला बताने वाले कॉलर को लेकर सवाल पर एसपी सिंह ने बताया कि उसकी तस्दीक नहीं हुई है। लाला के संबंध में गिरफ्तार आरोपियों से पूछताछ जारी है।
जावरा के शातिर भी हैं गिरोह में शामिल
गिरफ्तार किए आरोपियों में राजतालाब थानांतर्गत हुसैनी चौक, मंडिया निवासी फरहान पुत्र रईस खान, तोसिफ उर्फ बंटी पुत्र आजम, सोमिन पुत्र इदरिस शेख, इंदौर के आजाद नगर का आमीर उर्फ अम्मू पुत्र मोहम्मद सगीर, कलिंजरा क्षेत्र के नागावाड़ा का निवासी जाबाज पुत्र फिरोज पठान, कोतवाली क्षेत्र के लखारवाड़ा का निवासी असलम पुत्र लियाकत हुसैन, प्रतापगढ़ जिले के अरनोद थानान्तर्गत नौगामा निवासी रेहान लाला पुत्र रईस एहमद पठान, जावरा शहर के मुगलपुरा का निवासी अल्फेज पुत्र नजीम खान, रूबेन अरमान पुत्र मसूद खान, जावरा शहर थाना क्षेत्र का इमरान खान पुत्र जमिल खान, नीम चौक, जावरा निवासी जैनुल हसन पुत्र मेहफूज खान शामिल हैं।

ये केस आए थे सामने

-22 फरवरी की शाम को बड़ोदिया निवासी यासीम मोहम्मद पुत्र एहमद लखारा की हमीरापुरा स्थित होटल पर आकर बाइक सवारों ने पिस्टल से दो फायर किए। लखारा ने इसके बाद रिपोर्ट में बताया कि जान से मारने की धमकी देकर उससे 50 लाख रुपए फिरौती मांगी गई। इसके बाद यह वारदात हुई। इस पर पुलिस ने केस दर्ज कर तहकीकात शुरू की।
– बागीदौरा में ईंट भट्टा संचालक शेख अरमान पुत्र अंसार मोहम्मद को 20 फरवरी की रात करीब 9 बजे मोबाइल पर अज्ञात ने कॉल कर एक करोड़ रुपए फिरौती मांगी। फिर सात दिन में पैसा नहीं देने पर गोली से मारने की धमकी दी। इस केस की जांच भी एसआई मणिलाल को सौंपी गई।
-इससे पहले बांसवाड़ा शहर में मदार कॉलोनी निवासी गैराज मालिक मोहम्मद नौशाद खान पुत्र शकील एहमद ने कोतवाली में रिपोर्ट दी थी कि उसे अज्ञात व्यक्ति ने मोबाइल पर कॉल कर 20 लाख रुपए फिरौती मांगी और नहीं देने पर जान से मारने की धमकी दी है। इस पर केस दर्ज कर अनुसंधान अधिकारी एएसआई गोविंदसिंह को तुरंत जांच के लिए भेजा गया।
इनकी टीमों ने पाई कामयाबी
कार्रवाई में थानाधिकारी कलिंजरा कपिल पाटीदार, राजतालाब से रामरूप मीणा कोतवाली से रतनसिंह चौहान, घाटोल से कर्मवीरसिंह, सल्लोपाट से नागेंद्रसिंह और साइबर सेल के हैड प्रवीणसिंह की टीमें जुटी।

मुंबई भी भेजी एक टीम

शेष वांछितों और कथित रूप से धमकी देने वाले आरोपी कच्ची बस्ती, प्रतापगढ़ के निवासी शाहरूख खान के मुम्बई में होने की सूचना पर गिरफ्तारी के लए पुलिस दल रवाना किया गया है।

बड़ी खबरें

View All

बांसवाड़ा

राजस्थान न्यूज़