
घोटिया आंबा मेला आज से, सजने लगी दुकानें
बांसवाड़ा. बड़ोदिया. पांडवों के अज्ञातवास नाम से ख्यात जिले का सबसे बड़ा मेला आज से प्रारंभ होगा। दो वर्ष के कोरोना काल के उपरांत लगने वाले इस राज्य स्तरीय मेले में इस वर्ष भारी संख्या में मेलार्थियों के आने के कयास लगाए जा रहे हैं। पांडव गो शाला के सचिव जगदीश पटेल ने बताया कि इस वर्ष कोरोना महामारी के समाप्त होने से जिले के अतिरिक्त गुजरात, मध्यप्रदेश व महाराष्ट्र के कुछ स्थानों से श्रद्धालुओं का तांता लगेगा। इधर प्रशासन ने भी मेलार्थियों की सुरक्षा व सहायता के पुख्ता बंदोबस्त करने प्रारंभ कर दिए हैं।
शिक्षा विभाग भी इस वर्ष हमेशा की तरह खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन करेगा। विनोद पानेरी व धूलिया हुवोर ने बताया की मेला स्थल के निकट ही विभिन्न खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन होगा जिसके लिए ब्लॉक बागीदौरा से 17 कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई गई हैं।
सरपंच ललिता रावत ने बताया की मेले का उद्घाटन प्रातः10 बजे होगा। जिसमे जिला प्रमुख रेशम मालविया, कांग्रेस जिलाध्यक्ष चांदमल जैन, बागीदौरा प्रधान सुभाष खराड़ी सहित विभिन्न जिपस, पंसस तथा आसपास के गांवों के सरपंच भी भाग लेंगे। सचिव पंकज पुरोहित ने बताया की इस वर्ष भी नववर्ष की पूर्व संध्या पर रात्रिकालीन रंगारंग कार्यक्रम होंगे।
लोगों मेंउत्साह
बांसवाड़ा जिले के घोटिया अंबा में प्रतिवर्ष होली के बाद लगने वाले मेले को जिले के ग्रामीण ही नहीं बल्कि मध्य प्रदेश के लोगों में भी खासा उत्साह है। इस वर्ष लगने वाले मेले को लेकर ग्रामीणों में उत्साह की लहर है। बताते चलें कि कोरोना को देखते हुए बीते दो वर्ष से घोटिया अंबा मेला स्थगित कर दिया गया था। दो वर्ष के बाद मेला लगने के कारण ग्रामीणों में खुशी है। वहीं, मेले में दुकाने लगाने वाले व्यापारियों में उत्साह है।
ईटाउवा मोड़ से बुड़वा मार्ग जर्जर
आज से घोटियाआंबा मेला प्रारंभ हो गया है परंतु इस वर्ष भी ईटाउवा मोड़ से बुड़वा तक के मार्ग की किसी ने सुध नहीं ली। पांडव गो–शाला के सचिव जगदीश पटेल ने बताया की प्रशासन ने हमीरपुरा से घोटियाआंबा सड़क को तो ठीक कर लिया परंतु बड़ोदिया की ओर से जाने वाले मेलार्थियों को इस वर्ष भी खड्डों में जर्जर हो चुके मार्ग से जाना पड़ेगा। ज्ञातव्य है कि मेले के दौरान इस मार्ग को दो तरफा बनाया जाता है ताकि वाहन चालकों को परेशानी का सामना नहीं करना पड़े। बार–बार प्रशासन का इस और ध्यानाकर्षण करने पर भी इस मार्ग को दुरस्त नहीं किया गया है।
Published on:
29 Mar 2022 08:40 pm
बड़ी खबरें
View Allबांसवाड़ा
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
