19 जुलाई 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
मेरी खबर

मेरी खबर

शॉर्ट्स

शॉर्ट्स

ई-पेपर

ई-पेपर

IMD Double Alert: बांसवाड़ा में तेज बारिश, राजस्थान के 5 जिलों में ऑरेंज अलर्ट, जानें आज कैसा रहेगा मौसम?

Yellow-Orange Alert: अभी मानसून बाड़मेर, जोधपुर, जयपुर से होकर गुजर रहा है और 2-3 दिन में आगे बढ़ जाएगा। ऐसे में आगामी दिनों में मेघगर्जन, आकाशीय बिजली और भारी बारिश की गतिविधियां जारी रहने की पूरी संभावना है।

बारिश की प्रतीकात्मक तस्वीर: पत्रिका

Today Weather: राजस्थान के बांसवाड़ा जिले में रात को हल्की बूंदाबांदी के बाद गुरुवार सुबह से ही तेज बरसात का दौर जारी रहा। राजस्थान में मानसून के एंट्री लेते ही कई जिलों में अच्छी बारिश शुरू हो गई है तो कुछ में काले बादल छाए हुए हैं। लगभग सभी जिलों में मौसम सुहाना बना हुआ है। एक्टिव सर्कुलेशन सिस्टम के कारण इस बार मानसून 7 दिन पहले ही राजस्थान में आ गया। अभी मानसून बाड़मेर, जोधपुर, जयपुर से होकर गुजर रहा है और 2-3 दिन में आगे बढ़ जाएगा। ऐसे में आगामी दिनों में मेघगर्जन, आकाशीय बिजली और भारी बारिश की गतिविधियां जारी रहने की पूरी संभावना है।

इन जिलों में अतिभारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट

वहीं आज के लिए मौसम विभाग ने डबल अलर्ट जारी करते हुए कई जिलों में ऑरेंज तो कई जिलों में येलो अलर्ट जारी किया है। ऐसे में 5 जिलों में ऑरेंज अलर्ट जारी करते हुए अजमेर, भीलवाड़ा, बूंदी, चित्तौड़गढ़, और राजसमंद में मेघगर्जन, वज्रपात, अति भारी बारिश के साथ झोंकेदार तेज हवाएं चलने की संभावना जताई है।

इन जिलों में आज येलो अलर्ट

इसके बाद मौसम विभाग ने 22 जिलों में येलो अलर्ट भी जारी किया है। ऐसे में अलवर, बांसवाड़ा, बारां, भरतपुर, दौसा, धौलपुर, डूंगरपुर, जयपुर, झालावाड़, झुंझुनूं, करौली, कोटा, प्रतापगढ़, सवाईमाधोपुर, सीकर, सिरोही, टोंक, उदयपुर, चूरू, जालौर, नागौर और पाली में भारी बारिश, मेघगर्जन, वज्रपात, और 50 किलोमीटर की स्पीड से झोंकेदार तेज हवाएं चलने की संभावना है।

यह भी पढ़ें : Rajasthan Monsoon: आज 27 जिलों में होगी बारिश, IMD ने 19-20-21-22 और 23 जून के लिए दिया अतिभारी बारिश का अलर्ट