
बांसवाड़ा : पत्नी ने देवर को भुट्टे खाने घर बुलाया, नाराज पति ने दराती से काट दी पत्नी की नाक, हाथ-पैर पर भी किया हमला
बांसवाड़ा : पत्नी ने देवर को भुट्टे खाने घर बुलाया, नाराज पति ने दराती से काट दी पत्नी की नाक, हाथ-पैर पर भी किया हमला
बांसवाड़ा. भूंगड़ा थाना इलाके के वाडग़ुन गांव में शुक्रवार को तैश में आकर एक युवक ने अपनी पत्नी पर दराती से हमला कर दिया। नाक, दोनों हाथ तथा पैर में चोट आने से वह घायल हो गई और चीखने लगी। बाद में खुद युवक घायल पत्नी को लेकर महात्मा गांधी चिकित्सालय आया और उपचार करवाया। सूचना पर रात को भूंगड़ा थाना प्रभारी भगवानसिंह पहुंचे और पूछताछ करने के बाद रिपोर्ट ली। पुलिस के अनुसार वाडग़ुन निवासी गौतम डिण्डोर पुत्र मकना डिण्डोर दोपहर करीब तीन बजे घर पहुंचा और वहां से नहाने का बोलकर निकला। इसी दरम्यान गौतम की पत्नी लीला ने अपने देवर को घर भुट्टे खाने बुला लिया।
कुछ देर बाद गौतम घर पहुंचा तो अपने भाई को देखकर गुस्सा उठा। उसने लीला से देवर को बार-बार घर बुलाने पर नाराजगी जताई। लीला ने सामान्य बात होना बोलकर टालना चाहा, लेकिन गौतम तैश में आ गया और उसने आंगन में पड़ी घास काटने वाली दराती से लीला पर हमला कर दिया। इससे लीला की नाक, दोनों हाथ तथा पैरों पर चोटें आई और वह लहूलुहान हो गई। वारदात के बाद मां को लहूलुहान देख लीला के दोनों बच्चे चीखने लगे। ग्रामीण भी एकत्र हो गए। इसके बाद 108 एम्बुलेंस से लीला को गौतम हॉस्पीटल लेकर आया और उपचार कराया।
फंदे पर झूली महिला
छोटी सरवा. पाटन थाना क्षेत्र के मोहकमपुरा के भूरीपाड़ा गांव में एक महिला ने फंदा डालकर आत्महत्या कर ली। पुलिस के अनुसार भूरीपाड़ा निवासी रमली पत्नी लालू पारगी ने अज्ञात परिस्थितियों में गुरुवार को घर में फंदा डाल कर आत्महत्या कर ली। परिजन ने पुलिस को बताया कि रमली का मानसिक संतुलन ठीक नहीं था। पुलिस ने शुक्रवार को पोस्टमार्टम करवा कर शव परिजन को सौंप दिया।आत्महत्या के कारणों का खुलासा नहीं हो पाया है।
Published on:
22 Sept 2018 02:29 pm
बड़ी खबरें
View Allबांसवाड़ा
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
