15 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

गुजरात चुनाव के लिए रातोंरात तस्करी की कोशिश, पकड़ी लाखों की शराब

गुजरात में विधानसभा चुनाव के चलते बड़ी मात्रा में अंग्रेजी शराब की तस्करी की सूचना पर बीती रात को कलिंजरा क्षेत्र में पुलिस चेती पुलिस चेती।

2 min read
Google source verification
Illegal Liquor caught in banswara

बांसवाड़ा। गुजरात में विधानसभा चुनाव के चलते बड़ी मात्रा में अंग्रेजी शराब की तस्करी की सूचना पर बीती रात को कलिंजरा क्षेत्र में पुलिस चेती पुलिस चेती। थाने की टीम ने इस दौरान कार्रवाई में 13 लाख की शराब से लदा पिकअप वाहन जब्त कर चालक को गिरफ्तार किया।

पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार मीणा ने बताया कि जिले में चल रहे अवैध मादक पदार्थों की धरपकड़ के लिए चलाए जा रहे अभियान के तहत बागीदौरा सीओ रामगोपाल बसवाल के निर्देशन में यह कार्रवाई नेशनल हाईवे 56 स्थित बागीदौरा मोड़ पर की गई। थानाधिकारी कपिल पाटीदार को मुखबिर के जरिए इत्तला मिली कि 407 लोडिंग वाहन बांसवाड़ा की तरफ से आ रहा है , जिसमें अवैध अंग्रेजी शराब लदी है। इसे गुजरात मे विधानसभा चुनाव होने के कारण सप्लाई किया जाना है। इस पर बागीदौरा के पास थाने की टीम ने नाकाबंदी की।

यह भी पढ़ें : दो मासूम बेटों के साथ महिला ने किया सुसाइड, पीहर पक्ष ने लगाया हत्या का आरोप

रात करीब नौ बजे संदिग्ध वाहन आता पाकर पुलिस ने रोका और चालक से शराब के परिवहन के अनुज्ञा पत्र के बारे मे पूछा। उसने बांसवाड़ा डिपो द्वारा जारी अनुज्ञा पत्र बताया। जांच से पता चला कि इसका रुट बांसवाडा से झालावाड़ का है। वाहन का तिरपाल हटवाकर गिनती करने पर नामी ब्रांड के 250 कर्टन लदे पाए गए। इनमें प्रत्येक कर्टन में 48 पव्वे थे, जबकि अनुज्ञा पत्र मे अंग्रेजी शराब के 233 कर्टन की प्रविष्टि लिखी थी।

यह शराब राजस्थान में निर्मित और इसी राज्य में बिक्री के लिए अधिकृत होने की पुष्टि हुई। इस पर शराब समेत वाहन जब्त कर चालक सदर थानान्तर्गत पाड़ीकला निवासी बद्रीलाल पुत्र हुरजी निनामा को गिरफ्तार करलिया गया।

यह भी पढ़ें : राजस्थान में यहां अनार की बम्पर पैदावार, एक हेक्टेयर में 30 टन फल लगे

चालक बद्रीलाल से बिल-बिल्टी जब्त कर लिए गए। पुलिस अब उससे अवैध शराब कहां से भरी गई और कहां सप्लाई होनी थी, इस संबंध में पूछताछ में जुटी है। कार्रवाई दल में सीआई पाटीदार के साथ एसआई मणिलाल, एएसआई दिनेशचंद्र, हैड कांस्टेबल चंदूलाल, प्रकाशचंद्र, कांस्टेबल रमेशचंद्र, नागेंद्र, प्रिसंराजसिह, भव्यराजसिंह और दिलीपसिंह शामिल रहे।