
बांसवाड़ा में अन्नदान के लिए ‘मां की रसोई’ का शुभारंभ, गरीब-बेसहारा लोगों को मिलेगा निशुल्क भोजन
बांसवाड़ा. शहर में सद्भाव सेवा संस्थान की ओर से अन्नदान के मकसद से मां की रसोई का श्रीगणेश किया गया। यहां गरीब, दिव्यांग, निराश्रित एवं असहाय वृद्ध मानसिक विक्षिप्त अथवा जरूरतमंद व्यक्ति को निशुल्क भोजन उपलब्ध कराया जाएगा।
रसोई के उद्घाटन अवसर पर उत्तमस्वामी महाराज ने कहा कि अन्नदान धर्म का सबसे महत्वपूर्ण अंग है। अन्न का दान प्राण दान के समान ही है। किसी प्राणी के उदर की आग को शांत करना अर्थात भोजन कराना सबसे बड़ा पुण्य कार्य है। समाज के ऐसे व्यक्तियों अथवा प्राणियों को भोजन कराएं, जो जरूरमंद हैं।
संस्थान अध्यक्ष नरेश पाटीदार ने बताया कि सामाजिक सहभागिता से यहां भोजन का प्रबंध किया जाएगा। इसमें गरीब जरूतमंदों के साथ विद्यार्थियों और आर्थिक रूप से कमजोर लोगों को सस्ते में बढिय़ा भोजन मिलेगा। कार्यक्रम में घाटोल विधायक हरेंद्र निनामा, विकास भट्ट, वालेंग बडग़ांव, नाथजी मसानी, रणछोड़ पाटीदार, तेजकरण जैन, राजेश कटारा, धु्रवशंकर सुथार, महेंद्रसिंह भुवासा, मधुसूदन व्यास, निमेष मेहता, हेमेंद्र भाई, लीला पडियार, गोविंदसिंह राव, राकेश सेठिया, नरेश पाटीदार, महेंद्र पटेल, जगदीश परमार, संजू पटेल, भागवत कुंदन, मनोज शाह, वीरेंद्र कुमावत सहित विभिन्न संस्थानों के प्रतिनिधि उपस्थित रहे। संचालन गोपाल पंड्या ने किया। आभार डूंगरसिंह सोलंकी ने व्यक्त किया।
Published on:
01 Dec 2019 12:22 pm

बड़ी खबरें
View Allबांसवाड़ा
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
