
बांसवाड़ा : मानगढ़ धाम विकास बोर्ड का होगा गठन, छोटी सरवन और गांगड़तलाई में सरकारी कॉलेज की सौगात
बांसवाड़ा. वित्त विधेयक पर शुक्रवार को मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने सदन में जवाब दिया। इस दौरान उन्होंने कई घोषणाएं कीं। इसके तहत अब 1500 आदिवासियों की शहादत स्थली मानगढ़ धाम के विकास के लिए मानगढ़ धाम विकास बोर्ड का गठन किया जाएगा। इसके अलावा भी सीएम ने वागड़ के दोनों जिलों के लिए घोषणाएं कर सौगात दी हैं। गौरतलब है कि मानगढ़ पर राजस्थान पत्रिका की वर्ष 2015 में की गई आओ दिलाए मानगढ़ को मान अभियान की पहल के बाद शहादत के 102 वर्षों में पहली बार 15 अगस्त 2015 में ध्वजारोहण किया गया था। सरकार ने पत्रिका की मुहिम के बाद ही विकास के लिए मास्टर प्लान बनाकर योजनाबद्ध ढंग से विकास कार्य कराने शुरू किए। यहां वर्तमान में भी विभिन्न कार्य प्रगति पर है। अब मानगढ़ धाम विकास बोर्ड के गठन से यहां विकास को भी गति मिलेगी। यह है मानगढ़ धाम राजस्थान व गुजरात की सीमा पर बांसवाड़ा जिले की आनंदपुरी पंचायत समिति क्षेत्र की पहाड़ी पर मानगढ़ धाम स्थित हैं। 17 नवंबर 1913 में गोविन्द गुरु के नेतृत्व में अंग्रेजों से स्वतंत्रता की लड़ाई लड़ते हुए करीब 1500 आदिवासी शहीद हुए थे। ऐसा कहा जाता है कि यह घटनाक्रम जलियावाला बाग से भी बड़ा था। मानगढ़ से जुड़े अधिकृत दस्तावेज दिल्ली के अभिलेखागार से जुटाने के बाद विकास के मामले में सरकार की विशेष नजर इस पर है।
वागड़ के लिए ये घोषणाएं भी : - बांसवाड़ा जिले के छोटी सरवन व गांगड़तलाई में नवीन राजकीय महाविद्यालय खोले जाएंगे। डूंगरपुर जिले के सागवाड़ा कॉलेज में साइंस व कॉमर्स संकाय खोला जाएगा। बांसवाड़ा जिले की जलदा माइनर के लिए डीपीआर बनाई जाएगी। डूंगरपुर जिले के पणियाला नाका महिपालपुर एनिकट के लिए 2 करोड़ रुपए का प्रावधान। डूंगरपुर के ब्लॉक झौंथरी घोडिया नाका नहर मरम्मत एवं ब्लॉक चिखली के आंबाकुंआ बांध पाइप लाइन सुदृढ़ीकरण की डीपीआर बनाई जाएगी। टीएसपी क्षेत्र के चार जिलों उदयपुर, बांसवाड़ा, डूंगरपुर, प्रतापगढ़ में पायलट बेसिस पर इंदिरा गांधी मातृत्व पोषण योजना के तहत द्वितीय संतान के जन्म पर उसकी माता को 6 हजार रुपए दिए जाएंगे। डूंगरपुर जिले के कडाणा बांध के बैकवाटर से चौरासी विधानसभा क्षेत्र की पंचायत समिति चिखली, सीमलवाड़ा व झोंथरी के समस्त गांवों में पेयजल उपलब्ध कराने डीपीआर तैयार कराई जाएगी। बांसवाड़ा के डूंगरा छोटा सीएचसी की क्षमता 50 से वृद्धि कर 100 बेड की जाएगी।
Published on:
14 Mar 2020 12:40 pm
बड़ी खबरें
View Allबांसवाड़ा
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
