
बांसवाड़ा : सरदार पटेल जयंती व इंदिरा गांधी की पुण्यतिथि पर होंगे कार्यक्रम, दिवाली की छुट्टियों के बीच एक दिन के लिए खुलेंगे स्कूल
बांसवाड़ा. सरदार वल्लभभाई पटेल की 144वीं जयंती और पूर्व प्रधानमंत्री स्व. इन्दिरा गांधी की पुण्यतिथि पर 31 अक्टूबर को विविध कार्यक्रम होंगे। जिला कलक्टर अन्तरसिंह नेहरा ने कला, साहित्य, संस्कृति एवं पुरातत्व विभाग के प्रमुख शासन सचिव की ओर से जारी पत्र को जिला स्तरीय अधिकारियों को भिजवाते हुए कार्यक्रम आयोजित करने के निर्देश दिए हैं। इधर, राष्ट्रीय एकता दिवस भी इसी दिन मनाया जाएगा। प्रात: 11 बजे कलेक्ट्रेट परिसर में समस्त कार्यालयों के अधिकारी व कर्मचारी शपथ लेंगे। इधर, दीपावली अवकाश के बीच 31 अक्टूबर को सभी स्कूलों को एक दिन के लिए खोला जाएगा और राष्ट्रीय एकता दिवस मनाया जाएगा। इस दिन सरदार पटेल और इंदिरा गांधी की पुण्यतिथि है और यह दिन राष्ट्रीय एकता दिवस के रूप में मनाया जाएगा। स्कूल शिक्षा की शासन सचिव मंजू राजपाल ने आदेश जारी कर निर्देश दिए है कि सभी स्कूलों में विशेष सभा का आयोजन किया जाए व बच्चों को शपथ भी दिलाई जाए।
Published on:
26 Oct 2019 01:46 pm
बड़ी खबरें
View Allबांसवाड़ा
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
