
poisonous tea
बांसवाड़ा।
प्रदेश में रविवार बेहद ही चौकाने वाली घटना हुई। राजस्थान के बांसवाड़ा जिले में चाय पीने से एक ही परिवार के चार लोग बीमार हो गए और एक बच्ची की मौत हो गई। मिली जानकारी के अनुसार बांसवाड़ा के कुशलगढ़ उपखण्ड के छोटी सरवा पंचायत के नलवई गांव में रविवार सुबह एक परिवार के पांच लोग बीमार हो गए। इनमें से एक बच्ची की रेफर की दौरान मौत हो गयी।
कुशलगढ़ बीसीएमओ डॉ राजेंद्र उज्जैनिया ने बताया कि प्राथमिक जानकारी के अनुसार परिवार सुबह चाय के लिए बकरी का दूध लेकर आया था। जिससे चाय बनाई और उसे पीने के बाद 5 लोगों की अचानक तबियत बिगड़ गयी।
तबियत बिगड़ने पर ग्रामीण परिवार के लोगों को कुशलगढ सीएचसी लेकर पहुंचे। जहां से उन्हें बांसवाड़ा के लिए रेफर किया गया है। इस दौरान उन्होंने बताया कि परिवार में साढ़े तीन साल की बच्ची की तबियत ज्यादा गंभीर थी। जिसकी एमजी अस्पताल पहुंचने से पहले ही मौत हो गयी। चिकित्सा विभाग की टीम सूचना मिलते ही पड़ताल के लिए रवाना हो गयी है।
Published on:
04 Nov 2018 01:45 pm
बड़ी खबरें
View Allबांसवाड़ा
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
