बांसवाड़ा. राजस्थान दिवस के उपलक्ष्य में जिलास्तरीय लाभार्थी उत्सव कार्यक्रम गुरुवार को हरिदेव जोशी रंगमंच में हुआ। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के मुख्य आतिथ्य में जयपुर से राज्यस्तरीय कार्यक्रम का लाइव प्रसारण भी हुआ।
कार्यक्रम में जनजाति क्षेत्रीय विकास मंत्री अर्जुनसिंह बामनिया, जिला कलक्टर प्रकाशचंद्र शर्मा, सभापति जैनेन्द्र त्रिवेदी, चांदमल जैन, विकेश मेहता, अतिरिक्त जिला कलक्टर डॉ. दिनेश राय सापेला, मुख्य कार्यकारी अधिकारी गोविन्द सिंह राणावत आदि की मौजूद रहे।
इस अवसर पर सम्बोधित करते हुए जनजाति क्षेत्रीय विकास मंत्री अर्जुनसिंह बामनिया ने लाभार्थियों को बधाई दी और कहा कि यह खुशी की बात है कि लाभार्थियों ने राज्य सरकार की लोक कल्याणकारी योजनाओं का लाभ लेकर अपने जीवन की राह को आसान किया है और विकास की नई दिशा-दृष्टि का सुकून पाया।
जन-जन तक योजनाओं का लाभ पहुंचाने के लिए निभाएं भागीदारी
उन्होंने सभी लाभार्थियों का आह्वान किया कि वे इन जनकल्याणकारी योजनाओं के बारे में अपने परिचितों, पड़ोस एवं अपने इलाके के लोगों को भी जानकारी दें और उन्हें अपनी तरक्की व लाभों के अनुभवों के बारे में अवगत कराते हुए सरकारी योजनाओं से जुड़ने के लिए प्रेरित करें और लाभ दिलवाने में आगे आएं।
जागरुकता संचार करते हुए भला करें
मंत्री बामनिया ने कहा कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने प्रदेश के हर वर्ग और हर क्षेत्र के लोगों की भावनाओं और जरूरतों को देखते हुए ऐतिहासिक काम किया है। इन योजनाओं का घर-घर, गांव-ढाणियों तक व्यापक प्रचार-प्रसार करने के साथ ही इनकी जानकारी पाकर अधिकाधिक लाभ पाने के लिए सभी को पूरी जागरुकता के साथ आगे आना चाहिए। बामनिया ने अनुप्रति योजना सहित शैक्षिक विकास की तमाम योजनाओं से बालक-बालिकाओं को लाभान्वित करने पर बल दिया।
कार्यक्रम में बोलते हुए समाजसेवी चांदमल जैन ने सभी को रामनवमी एवं राजस्थान दिवस की शुभकामनाएं देते हुए सरकार की योजनाओं का लाभ जरूरतमन्दों तक पहुंचाने के लिए पूरी-पूरी सहभागिता से आगे आने का आह्वान किया।
कार्यक्रम में समाजसेवी विकेश मेहता ने राज्य सरकार की जन कल्याणकारी योजनाओं के लिए मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की सराहना की और जनजाति क्षेत्रों में सर्वांगीण उत्थान एवं क्षेत्रीय विकास के लिए लोक जागरुकता एवं जनोत्थान के प्रति समर्पित सहभागिता का आह्वान किया।
लाभार्थियों में पसरा रहा उल्लास
कार्यक्रम में आए सरकारी योजनाओं के उत्साही लाभार्थियांे एवं सभी उपस्थितजनों ने मुख्यमंत्री के उद्बोधन तथा लाभार्थियों से लाईव संवाद को देखा। इनमें जिले भर में विभिन्न योजनाओं से लाभान्वितों में पूरे कार्यक्रम के दौरान् उल्लास पसरा रहा। इनमें मुख्यमंत्री चिरजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना, पेंशन, पालनहार कन्यादान, स्कूटी योजनाओं सहित विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओ में लाभ प्राप्त कर चुके लाभार्थियों ने हिस्सा लिया। कार्यक्रम में आएं लाभार्थियों ने अपना अनुभव व सरकार द्वारा मिली सहायता को भी साझा किया।
सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग बांसवाड़ा मुख्यमंत्री कन्यादान योजना के अंतर्गत लाभार्थियों चंद्रिका खराडी, रणछोड़, धना यादव, कल्पना देवी, कयूम खा, धापु लबाना, महेंद्र दोसी,पालनहार योजना से लाभार्थियों के दिनेश निनामा, कालू मईडा, मांगी चरपोटा, विजय कुमार,चिरंजीवी बीमा योजना के लाभार्थियों लक्ष्मी याग्निक, कल्पेश राठौर, अब्दुल वहाव, राधेश्याम इत्यादि ने राज्य सरकार द्वारा मिली विभिन्न योजनाओं के लाभ को अपनी जुबानी बताया। संचालन बृजमोहन तूफान ने किया व आभार मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. एच एल ताबियार ने व्यक्त किया।
चिकित्सा विभाग ने लगाई आईईसी
कार्यक्रम में चिकित्सा विभाग की ओर से आईईसी लगाई है। डॉ एचएल ताबियार के नेतृत्व में पूरा रंगमंच परिसर विभिन्न योजनाओं की जानकारी देते हुए सजाया था।