बांसवाड़ा. जिले में रमजान माह के पहले जुम्मे पर बोहरा समुदाय और मुस्लिम समुदाय की ओर से मस्जिदों में विशेष नमाज अदा की गई। शुक्रवार को शहर के पाला रोड स्थित जामा मस्जिद में मुस्लिम समुदाय के लोगों ने दोपहर की नमाज अदा की और एक-दूसरे को जुम्मे की मुबारकबाद दी।
वहीं सैफी मस्जिद में बोहरा समुदाय के लोगों ने सजदा किया। इसी के साथ सभी लोगों ने रमजान के दिनों में रोजा रखा और बिना किसी जलाहार के दिनभर खुदा को याद किया। गौरतलब है कि करीब 30 वर्षों बाद मई के महीने में रमजान होने पर भी लोगों में उत्साह है। समुदाय के कई नन्हें बच्चे भी पहली बार रोजा रखकर परिवारजनों के साथ खुदा की इबादत कर रहे है।