13 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

साईंबाबा मंदिर का वार्षिकोत्सव : बसंत पंचमी पर पालकी में निकलेंगे साईंनाथ, होगा विश्वशांति यज्ञ और पिरामिड का लोकार्पण

सार्इंबाबा मन्दिर का 12वां वार्षिक उत्सव - दिनभर होंगे कार्यक्रम

less than 1 minute read
Google source verification

image

Ashish Bajpai

Jan 30, 2017

Sai Baba Temple

Sai Baba Temple

सार्इंबाबा मन्दिर का 12वां वार्षिक उत्सव बसंत पंचमी पर एक फरवरी को धूमधाम के साथ मनाया जाएगा। सुबह 11 बजे मन्दिर परिसर में स्थित पिरामिड का लोकार्पण पिरामिड स्पिरिचुअल सोसाइटीज मूवमेन्ट के संस्थापक ब्रह्मर्षि सुभाष पत्री करेंगे। समारोह के मुख्य अतिथि आर.एस. डब्ल्यू.एम. के अधिशासी निदेशक प्रकाश माहेश्वरी होंगे। अध्यक्षता मन्दिर की ट्रस्टी चन्द्र कुमारी जैन करेंगी। विशिष्ट अतिथि अहिल्या यूनिवर्सिटी इन्दौर के कुलपति नरेन्द्र धाकड़, बी.एम.डब्ल्यू मोरडी के प्रेसीडेन्ट एस.एन. गोयल, डेनिम के बिजनेस हेड प्रबीर बन्धोपाध्याय, त्रिनेत्र सीमेन्ट के प्लान्ट हेड करण वशिष्ठ होगें।

मन्दिर ट्रस्ट के अध्यक्ष हर्ष कोठारी ने बताया कि सुबह साढ़े छ: बजे सभापति मंजूबाला पुरोहित की ओर से अभिषेक व आरती तथा नगेन्द्र देासी की ओर से गणेश पूजन किया जाएगा। सुबह आठ बजे पं. मुरलीधर पण्डया के आचार्यत्व में विश्वशान्ति के लिए यज्ञ किया जाएगा। जिसमें यजमान लक्ष्मण सोतानी होंगे। महाभोग अर्पण बांसवाड़ा सिन्टेक्स लिमिटेड के सी.एफ.ओ. जे.के. जैन द्वारा किया जाएगा। कार्यक्रम के दौरान भण्डारा सुबह साढ़े नौ से शाम पांच बजे तक चलेगा।

दोपहर में निकलेगी शोभायात्रा


दोपहर तीन बजे साई पालकी शोभायात्रा मन्दिर परिसर से टायनी टॉट्स स्कूल तक निकलेगी यहां पालकी का स्वागत, पूजन, आरती व भजन के कार्यक्रम होगे। इसके बाद पुन: पालकी मन्दिर परिसर पहुचेगी। शाम 6 बजे महाआरती पुलिस अधीक्षक आनन्द शर्मा करेंगे। इधर, कार्यक्रम की तैयारियों में सचिव आर.के. गर्ग, रवीन्द्र मेहता, धरणीधर पण्डया, निमेष मेहता, गोविन्द गुप्ता, शिवकरण शाह, आर.के. अय्यर, पं. हितेष जोशी, नगेन्द्र दोसी, प्रवीण रावल, मनोज निगम, सोहन कटारा आदि जुटे हुए है।

ये भी पढ़ें

image