17 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

बांसवाड़ा

शराब कारोबार से जुड़ा सेल्समैन और साथी देसी पिस्टल के साथ गिरफ्तार

बांसवाड़ा. जयपुर में हुए गोगामेड़ी गोलीकांड के बाद सक्रिय बांसवाड़ा पुलिस ने गुरुवार को एक कार्रवाई में आनंदपुरी क्षेत्र में मैग्जीन सहित देसी पिस्टल लाए मध्यप्रदेश के दो युवाओं को गिरफ्तार किया। इनमें एक शराब कारोबार से जुड़ा रहा है। प्रतापगढ़ से खरीदकर पिस्टल को बांसवाड़ा लाने के पीछे मकसद को लेकर पुलिस पूछताछ में जुटी है।

Google source verification

बांसवाड़ा. जयपुर में हुए गोगामेड़ी गोलीकांड के बाद सक्रिय बांसवाड़ा पुलिस ने गुरुवार को एक कार्रवाई में आनंदपुरी क्षेत्र में मैग्जीन सहित देसी पिस्टल लाए मध्यप्रदेश के दो युवाओं को गिरफ्तार किया। इनमें एक शराब कारोबार से जुड़ा रहा है। प्रतापगढ़ से खरीदकर पिस्टल को बांसवाड़ा लाने के पीछे मकसद को लेकर पुलिस पूछताछ में जुटी है।
पुलिस के अनुसार मुखबिर की सूचना पर आनंदपुरी थाने की टीम ने फलवा मोड़ पर नाकाबंदी की। गांगड़तलाई की ओर से बिना नंबर की स्कूटी पर सवार युवक आते दिखे। पुलिस ने उन्हें रोककर पूछताछ की। स्कूटी चालक ने अपना नाम मंदसौर अभिनंदन विस्तार कॉलोनी निवासी पिंटू उर्फ धीरेंद्र पुत्र मन्नुप्रसाद पाण्डे और साथी ने नीमच बोराडिय़ा निवासी पदम उर्फ प्रद्युम्न पुत्र मोहनलाल उर्फ कारूलाल खारोल बताए। संदेह पर पुलिस ने स्कूटी की डिक्की की तलाशी ली। उसमें देसी पिस्टल मय मैग्जीन मिली। कोई दस्तावेज नहीं मिलने पर दोनों आरोपियों को आर्म्स एक्ट के तहत गिरफ्तार किया। पुलिस ने आरोपियों से देसी पिस्टल व मैग्जीन के अलावा आधार कार्ड, पेन कार्ड नम्बर, सिम, तीन मोबाइल और बिना नंबर की स्कूटी जब्त की है।

देवली से खरीदी पिस्टल
थानाधिकारी कपिल पाटीदार के अनुसार आरोपियों ने बताया कि पिस्टल प्रतापगढ़ के देवली से 20 हजार रुपए में खरीदी। पांडे पूर्व में आबकारी विभाग की ओर मोनाडूंगर में और वर्तमान में डूंगरा में दुकान का सेल्समैन होकर संचालन कर रहा है। उसके अवैध पिस्टल लाने के मकसद को लेकर पुलिस की जांच जारी है।

बड़ी खबरें

View All

बांसवाड़ा

राजस्थान न्यूज़