18 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

कलश यात्रा में उत्साह अपार, गूंजे जयकारे

जिले में कई स्थानों पर हुए धार्मिक अनुष्ठान  

2 min read
Google source verification
कलश यात्रा में उत्साह अपार, गूंजे जयकारे

कलश यात्रा में उत्साह अपार, गूंजे जयकारे

बांसवाड़ा. नौगामा. नौगामा में गुजराती लेउवा पाटीदार समाज नौगामा में 33 परिवारों की ओर से तीन दिवसीय सामूहिक गंगा उद्यापन कार्यक्रम शुक्रवार को हुआ । श्रद्धालुओं ने सामूहिक कलश यात्रा निकाली गई। पंडित किशोर त्रिवेदी , दुर्गाशंकर पण्ड्या ओर जगदीश उपाध्याय ने सुबह गंगा जल का शुभ मुहूर्त में विधि-विधान के साथ गंगा पूजन संपन्न करवाया।इसके बाद कलश यात्रा लगभग एक हजार एक सौ महिलाएं कलशाें को सिर पर धारण कर गांव के मुख्य मार्गो से निकली। रास्ते भर मां गंगा की अगवानी नारियल धूप आदि से की गई। कलश यात्रा अंबिका माता मंदिर से होली चौक होती हुई महादेव मंदिर परिसर पहुंची। जहां पंडितों ने पूजन करवाकर उद्यापन की पूर्णाहुति की। धर्म सभा में घनश्याम दास महाराज ने कहा कि सत्संग से ही व्यक्ति का संस्कार बदलता है। जीवन ही जोड़ तोड़ है। इसी में व्यक्ति जीवन समाप्त कर देता है। जीवन में शांति परमात्मा की शरण में जाने से ही मिल सकता है। महाराज ने कहा कि ईश्वर सभी को आनंद प्रदान करने के लिए प्रकट होते है। ज्ञान क्रिया व उपासना की भक्ति अर्जित करने पर ही ईश्वर की प्राप्ति होती है। बेणेश्वर धाम के अच्युतानंद महाराज, कल्याण धाम के महंत सूर्यवीर सिंह चौहान ने भी प्रवचन दिए। इस अवसर पर धनेश्वर पाटीदार, जगदीश पाटीदार, गणेश पाटीदार, लविश पाटीदार, हितेश पाटीदार, नरेंद्र पाटीदार, प्रवीण पाटीदार, कपिल पाटीदार, भूपेश पाटीदार ने सहयोग किया।

इधर, शिवपुरा में प्रतिष्ठा महोत्सव आज

तलवाड़ा. गांव शिवपुरा के रवाला पटेल ,पंच शिवपुरा तथा मंदिर विकास शिखर प्रतिष्ठा कार्यकारिणी के नेतृत्व में दो दिवसीय धार्मिक व मांगलिक कार्यक्रम होगा। महोत्सव के तहत दशामाता मंदिर व मंगलेश्वर मंदिर मूर्ति प्रतिष्ठा होगी। गंगाजल कलश यात्रा भी निकलेगी। यज्ञाचार्य निखलेश शुक्ला ने शुक्रवार को हेमाद्री स्नान ,दशा विधि स्नान, कुटीर होम सहित अन्य पूजन हुए। इस मौके पर कांतिलाल पटेल, प्रवीण, नानालाल, बापूलाल, सहित रवाला पटेल समाज व लक्ष्मण जोशी, पंचायत समिति सदस्य संध्या जोशी आदि उपस्थित थे।


बड़ी खबरें

View All

बांसवाड़ा

राजस्थान न्यूज़

ट्रेंडिंग