16 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

यह कागज की किश्ती, ये बारिश का पानी

This paper rook, this rain water बांसवाड़ा शहर में बारिश का दौर जमने से कॉलोनियों के भूखंडों में बारिश का पानी एकत्रित होने लगा है। इसी पानी में बचपन की मुस्कुराहट एवं अठखेलियां भी नजर आने लगी है। बांसवाड़ा शहर के सन्मति कृपा कॉलोनी में बुधवार शाम को बारिश कुछ देर थमी तो एक बालक अपने आपको नहीं रोक पाया और अपनी कागजी की किश्ती भूखंड में भरे पानी में उतार दी। इधर, शहर सहित आसपास के इलाकों में बारिश का दौर गुरुवार को भी जारी रहा।

less than 1 minute read
Google source verification
This paper rook, this rain water

This paper rook, this rain water

यह कागज की किश्ती बारिश का पानी..बांसवाड़ा शहर में बारिश का दौर जमने से कॉलोनियों के भूखंडों में बारिश का पानी एकत्रित होने लगा है। इसी पानी में बचपन की मुस्कुराहट एवं अठखेलियां भी नजर आने लगी है। बांसवाड़ा शहर के सन्मति कृपा कॉलोनी में बुधवार शाम को बारिश कुछ देर थमी तो एक बालक अपने आपको नहीं रोक पाया और अपनी कागजी की किश्ती भूखंड में भरे पानी में उतार दी। इधर, शहर सहित आसपास के इलाकों में बारिश का दौर गुरुवार को भी जारी रहा। This paper rook, this rain water

जिला मुख्यालय पर सुबह से आसमान में बादल छाए हुए रहे। करीब साढ़े 11 बजे तेज बारिश शुरू हो गई, जो करीब एक घंटे तक बनी रही। इसके बाद दोपहर करीब डेढ़ बजे तक रिमझिम का दौर चलता रहा। तेज बारिश के चलते बाजार में आवाजाही कम हो गई। बाजार में आए आमजन व राहगीरों ने दुकानों और मकानों की छतों की ओट लेकर खुद को भीगने से बचाया। दोपहर बाद से आसमान में बादल छाए रहे। This paper rook, this rain water

यहां इतनी बारिश
कलक्ट्री बाढ़ नियंत्रण कक्ष के अनुसार बुधवार दिन में दानपुर में 52, गढ़ी व भूंगड़ा में 20-20, घाटोल में 13, बांसवाड़ा में 10, कुशलगढ़ में सात, बागीदौरा, शेरगढ़, सल्लोपाट व सज्जनगढ़ में तीन-तीन मिमी, जगपुरा में दो मिमी बारिश रिकार्ड की गई। बुधवार सुबह आठ बजे समाप्त बीते 24 घंटे में सबसे अधिक 48 मिमी बारिश केसरपुरा में रिकार्ड की गई। भूंगड़ा में 44, बागीदौरा में 38, गढ़ी में 30, बांसवाड़ा में 15, माही बांध पर 14.4, घाटोल में नौ और लोहारिया में छह मिमी बारिश रिकार्ड की गई। इधर, माही बांध में 10 सेमी पानी की आवक हुई। बांध का जलस्तर बढ़कर 269.70 मीटर हो गया है। This paper rook, this rain water


बड़ी खबरें

View All

बांसवाड़ा

राजस्थान न्यूज़

ट्रेंडिंग