
बांसवाड़ा जिले के लोहारिया थानान्तर्गत करणपुर ग्राम पंचायत मुख्यालय पर सोमवार को उपसरपंच की दबंगई सामने आई, जबकि उसने पंचायत भवन में गालीगलौज कर ग्राम विकास अधिकारी को चप्पल से जमकर पीटा। वारदात की रिपोर्ट पर पुलिस ने राजकार्य में बाधा पहुंचाने का केस दर्ज किया है।
पुलिस के अनुसार वारदात दोपहर में करीब 12 बजे की बताई गई। इसे लेकर सागवाडिय़ा निवासी और हाल ग्राम विकास अधिकारी करणपुर हरीशचंद्र पुत्र दलजी पाटीदार ने रिपोर्ट दी। इसमें बताया कि वे रोज की तरह सोमवार सुबह 10 बजे ग्राम पंचायत कार्यालय पहुंचे और ताला खोलकर अपना राजकार्य कर रहे थे। इस दौरान ग्राम विकास अधिकारी निलेशकुमार शर्मा, रणछोड़ डोडियार व लोकेश डामोर भी मौजूद थे। करीब 12 बजे उपसरपंच अरूण सिंह ने दफ्तर में आकर बिना कारण गाली-गलौज की और मारपीट शुरू कर दी।
उसने अपनी चप्पल निकालकर 10-15 बार मारी और कहने लगा कि हाल ही जेल से छूट कर आया हूं। एक मर्डर कर चुका हूं, तुझे भी गोली से उड़ा दूंगा। मौके पर साथी निलेश, रणछोड़ व लोकेश ने छुड़ाया, वरना आरोपी गम्भीर घटना करने पर आमादा था। आरोपी जाते-जाते मारने की धमकी दे गया। वारदात से उसके चेहरे और सिर पर चोटें आईं। प्रकरण में कानूनी कार्रवाई की मांग पर पुलिस ने भादसं की धारा 332, 353, 504 के तहत केस दर्ज किया। तहकीकात हैड कांस्टेबल बदामीलाल को सौंपी गई है।
Published on:
03 Jul 2023 07:27 pm

बड़ी खबरें
View Allबांसवाड़ा
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
