29 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika Logo
Switch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

बांसवाड़ा

नवनियुक्त ग्राम विकास अधिकारियों ने ली तंबाकू मुक्त बांसवाड़ा की शपथ

तंबाकू फ्री यूथ कैम्पेन को लेकर हुई कार्यशाला

Google source verification

बांसवाड़ा. चिकित्सा विभाग के तंबाकू फ्री यूथ कैम्पेन के तहत नवनियुक्त ग्राम विकास अधिकारियों ने गुरूवार को तंबाकू ना खाने और खाने वाले को रोकने की शपथ ली। उप मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ राहुल डिंडोर ने बताया कि जीजीटीयू में नवनियुक्त ग्राम विकास अधिकारियों का आधारभूत प्रशिक्षण कार्यक्रम चल रहा है। जिसके तहत चिकित्सा विभाग की एनटीपीसी टीम ने तंबाकु नियंत्रण कार्यक्रम को लेकर एक कार्यशाला आयोजित की। जिसमें तंबाकू फ्री यूथ कैम्पेन की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि डीपीओ डॉ हेमलता जैन ने तंबाकू से होने वाले नुकसान और रोकने के लिए किए जाने वाले प्रयासों को जानकारी दी। इसी प्रकार कोटपा एक्ट को विस्तृत के रूप में बताया। कार्यशाला में बताया गया कि ग्राम विकास अधिकारी भी चालान काट सकते है। वहीं अपील की गई कि वह अपने पंचायत में अधिक से अधिक लोगों को तंबाकू मुक्ति के लिए प्रेरित करे।
डॉ हेमलता जैन ने सभी से बारीकी से संवाद भी किया। इस दौरान ग्राम विकास अधिकारियों ने भरोसा दिलाया कि वह अपने पंचायत को तंबाकू मुक्त घोषित करवाने के प्रयास करेंगे। जागरूकता लाएंगे। उन्होंने कहा कि ग्राम सभाओं में भी तंबाकू से होने वाले दुष्प्रभावओं को बताया जाएगा। साथ ही पंचायत परिसर को तंबाकू निषेध क्षेत्र घोषित किया जाएगा।

इधर, बच्चों को कराएं गांधी दर्शन से अवगत
शांति एंव अहिंसा निदेशालय के निर्देशानुसार छोटी सरवन के हनुमान मंदिर स्थित परिसर में गुरुवार को उपखंड स्तरीय गांधी दर्शन प्रशिक्षण आयोजित किया गया। अध्यक्ष जिला संयोजक रमेशचंद्र पंड्या ने कहा गांधी अनंत है। उनका कुछ अंश हमारे अंदर आ जाए तो जीवन सुधर जाए। हम अपने बच्चों को अच्छे संस्कार दे ,गांधी दर्शन बताएं, जिससे आदमी आदमी बन जाए। गांधी को जीया जाना चाहिए। केशवचंद्र निनामा ने कहा कि गांधी के दिखाए रास्ते पर चलकर हम देश-दुनिया, अपना और गांव का विकास कर सकते हैं। कोदरलाल बुनकर ने कहा कि गांधी के सपनों का भारत बनाना है। योजनाओं का लाभ आमजन तक अनवरत मिलता रहे यह प्रयास करना है। उप प्रधान मनोहर खडि़या, ब्लॉक जिला शिक्षा अधिकारी गायत्री स्वर्णकार, अतीत गरासिया, प्रिसिंपल राजेंद्र त्रिवेदी ने भी विचार व्यक्त किए। भारत दोसी ने गांधी दर्शन पर प्रश्नोत्तरी की। प्रारम्भ में प्रशिक्षण स्थल से तिरंगा लेकर रैली पंचायत भवन तक निकाली गई। प्रशिक्षण स्थल पर महात्मा गांधी की तस्वीर पर सूत की माला चढाई गई। स्वागत भाषण तोलाराम मईड़ा ने दिया।
प्रशिक्षार्थियों ने उत्साह से भाग लिया
इस अवसर पर नव भारत साक्षरता कार्यक्रम एवं महात्मा गांधी सार्वजनिक पुस्तकालय वाचनालय संविधान केंद्र के पत्रक का लोकार्पण किया गया। कार्यक्रम में प्रधान संगीता मईडा, जिला परिषद सदस्य सोनल मईड़ा, बसंती कटारा, ज्ञानेन्द्र त्रिपाठी, भूपेंद्र रावत, नागेंद्र मईडा, नजरसिंह कटारा, नाथूलाल बुनकर, गेंदालाल गरासिया, रमनलाल कटारा आदि ने सहयोग किया। संचालन प्रेमशंकर मईडा ने किया। आभार नसीम पठान ने व्यक्त किया।

https://www.dailymotion.com/embed/video/x8lsl85
https://www.dailymotion.com/embed/video/x8lsla5
https://www.dailymotion.com/embed/video/x8lslb1
https://www.dailymotion.com/embed/video/x8lslbv