
राजस्थान सरकार ने दिया दीपावली का तोहफा, अब नॉन टीएसपी से टीएसपी क्षेत्र में शादी करने वाली महिलाओं को भी मिलेगा आरक्षण
बांसवाड़ा. नॉन टीएसपी से टीएसपी क्षेत्र में शादी करने वाली महिलाओं को भी आरक्षण का लाभ देकर राज्य सरकार ने दीपावली का तोहफा दिया है। यह निर्णय मुख्यमंत्री की अध्यक्षता में हुई राज्य केबिनेट की बैठक में किया गया। इससे जनजाति उपयोजना क्षेत्र में आने वाले जिलों में हजारों महिलाओं को राज्य सेवा में स्थानीय आरक्षण का फायदा मिलेगा। प्रदेश के 8 जिले जनजाति उपयोजना क्षेत्र में आते हैं। इसमें डूंगरपुर, बांसवाड़ा, उदयपुर, सिरोही, प्रतापगढ़, पाली, राजसमंद और चित्तौडगढ़़ शामिल हैं। टीएसपी एरिया में जो महिलाएं दूसरे राज्य या नॉन टीएसपी क्षेत्र से शादी करके आती हैं उन्हें आरक्षण और उपयोजना क्षेत्र की योजनाओं का लाभ नहीं मिल पा रहा था। इस संबंध में कई बार मुख्यमंत्री स्तर तक ज्ञापन आदि दिए गए। हाल ही में हुमड़पुरम आए मुख्यमंत्री को भी स्थानीय लोगों ने ज्ञापन दिया था, जिसमें नॉन टीएसपी की मूल निवासी और टीएसपी क्षेत्र में ब्याही महिलाओं को आरक्षण का लाभ नहीं मिलने से नौकरी में आ रही समस्या का उल्लेख किया गया था।
फैसले की सराहना : - इधर, कांगे्रस प्रदेश सचिव जैनेंद्र त्रिवेदी ने इस फैसले की सराहना करते हुए कहा कि इससे अब उन महिलाओं को भी योजना क्षेत्र का पूरा लाभ दिया जाएगा, जो नॉन टीएसपी क्षेत्र से यहां शादी करके आती हैं। प्रदेश में फिलहाल सभी तरीके की भर्तियों में टीएसपी को लेकर अलग से आरक्षण की प्रक्रिया तय की जाती है। अब सरकार के फैसले के बाद उम्मीद जगी है कि टीएसपी क्षेत्र में ब्याह कर आने वाली महिलाओं को और उनके बच्चों को योजना के आरक्षण का लाभ मिलेगा और क्षेत्र की चुनाव प्रक्रिया में भाग ले सकेंगी।
Published on:
15 Oct 2019 01:34 pm
बड़ी खबरें
View Allबांसवाड़ा
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
