12 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

catch_icon

प्लस

epaper_icon

ई-पेपर

profile_icon

प्रोफाइल

खम्भे पर चढ़े श्रमिक की करंट से दर्दनाक मौत, चार घंटे तक टंगा रहा शव

ढाबीपाड़ा गांव की घटना

less than 1 minute read
Google source verification
Workers went on a pole from the current painful de

Workers went on a pole from the current painful death

दानपुर थाना क्षेत्र के ढाबीपाड़ा गांव में गुरुवार को बिजली ठीक करने के लिए विद्युत पोल पर चढ़े श्रमिक की करंट लगने से मौत हो गई। उसको संभलने का मौका तक नहीं मिला और वह विद्युत पोल पर ही टंगा रह गया। शव को उतारने में करीब चार घंटे तक का समय लग गया।


थाना प्रभारी सुरेन्द्र ने बताया कि मोरमउड़ा निवासी विक्रम (22) पुत्र लक्ष्मण शाम करीब छह बजे ढाबीपाड़ा में घर की लाइट लगाने के लिए बगैर सुरक्षा इंतजामों के विद्युत पोल पर चढ़ा। तभी तार जोड़ते समय एक तार विक्रम पर आकर गिरा। इससे वह झुलस गया, जिसकी कुछ ही देर में मौत हो गई। हादसे के बाद मौके पर भीड़ जमा हो गई। इसकी जानकारी मिलने पर पुलिस अधिकारी जाप्ते के साथ मौके पर पहुंचे। दल ने शव उतारने के प्रयास शुरू किए। इसमें करीब दस बज गए। बावजूद शव को खम्भे से नहीं उतारा जा सका। बाद में कड़ी मशक्कत के बाद शव को उतारा गया।