बाराबंकी। वाराणसी में बाबा जय गुरुदेव के कार्यक्रम के दौरान हुई भगदड़ में बाराबंकी की बुजुर्ग महिला सुमित्रा देवी की जान चली गई। शव के पहुंचने पर गांव में शोक का माहौल। रोते बिलखते मासूम बच्चे और ये उनका पूरा परिवार आज मातम मना रहा है की अब उनके परिवार में छोटे बच्चे को कहानिया कौन सुनाएगा? बड़े और छोटे भाइयों के छोटे बच्चों की देखरेख कौन करेगा ?