31 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika Logo
Switch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

बारां

video : शादी की खरीदारी करने गया था, बीच रास्ते मौत ने आ घेरा, परिवार में मचा मातम

कुछ दिनों में घर में थी शादी, सीसवाली के पास हादसे में वृद्ध की मौत

Google source verification

बारां

image

Mukesh Gaur

Apr 30, 2023

सीसवाली. तिसाया रोड पर झिगनमलजी के बंधे के पास बजरी से भरी तेज रफ्तार ट्रैक्ट्रर ट्रॉली ने शनिवार को बाइक सवार एक वृद्ध को टक्कर मार दी। इससे बाइक चालक की घटना स्थल पर ही मौत हो गई। जानकारी के अनुसार कस्बे के कालूपुरा निवासी गिरिराज बैरवा 55 वर्ष सीसवाली से तिसाया रोड पर जा रहा था। सीसवाली से बजरी भरकर तेज रफ्तार से जा रही ट्रैक्ट्रर ट्रॉली ने उसे सामने से टक्कर मार दी। इससे मोटरसाइकिल सवार गिरिराज बैरवा की मौके पर मौत हो गई। मृतक के घर में शादी थी। वह उसकी जिसकी खरीदारी करने बा•ाार में अपनी पत्नी के साथ गया हुआ था। किसी कारण से वह पत्नी को चौराहे पर छोडकर जा रहा था। जहां अचानक मौत सामने से आ धमकी। सोमवार को अपनी पुत्री का लग्न मंडने वाला था। मृतक के एक पुत्र व दो पुत्रियां है। सूचना मिलने पर परिवारजन एवं बैरवा समाज के लोग जमा हो गए। परिजनों ने शव लेने से मना कर दिया। परिजन ने 7 लाख रुपए नकद सहित विभिन्न मांगों को लेकर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के सामने रोड जाम कर प्रदर्शन शुरू कर दिया।