scriptनगर परिषद के सामने फिल्मी स्टाइल में चले लठ, तमाशबीन बने रहे लोग | Attack on youth in daylight, assault on youth, crime, | Patrika News
बारां

नगर परिषद के सामने फिल्मी स्टाइल में चले लठ, तमाशबीन बने रहे लोग

पुरानी रंजिश का मामला, घायल ओर आरोपी पुराने पड़ौसी

बारांNov 26, 2023 / 11:02 pm

mukesh gour

नगर परिषद के सामने फिल्मी स्टाइल में चले लठ, तमाशबीन बने रहे लोग

नगर परिषद के सामने फिल्मी स्टाइल में चले लठ, तमाशबीन बने रहे लोग

पुरानी रंजिश को लेकर रविवार को दिन दहाड़े शहर के स्टेशन रोड पर जमकर लठबाजी हुई। करीब आधा दर्जन युवाओं ने फिल्मी स्टाइल में एक युवक का घेराव कर ताबड़तोड़ वार किए। युवक घायल होने के बाद रोड पर छोडकऱ सहजता से वहां से निकल गए। घायल युवक को जिला अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद कोटा रैफर कर दिया। बीच रोड पर हुई इस घटना के दौरान दोनों ओर राहगीरों की भीड़ जमा हो गई ओर कई लोगों ने घटना के वीडियो बनाकर वायरल कर दिए। इसके वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुए। दोनों पक्ष पुराने पड़ौसी हैं तथा पुरानी रंजिश चली आ रही है। एक दिन पहले भी कोटा रोड पर दोनों पक्षों में कहासुनी हुई थी।
वायरल वीडियो में घटना का नजारा

वायरल हो रहे वीडियो में हाल नाकोड़ा कॉलोनी निवासी युवक जस्सू उर्फ अनिरुद्ध नागर स्टेशन रोड पर बाइक से प्रताप चौक की ओर जा रहा था। इसी दौरान आधा दर्जन युवक लठ व लोहे के पाइप आदि लेकर पहुंच गए। नगरपरिषद के सामने अचानक हमला करने का प्रयास किया, लेकिन जस्सू ने हौंसला दिखाते हुए समीप ही एक पड़ी गेंती उठा ली तथा हमलावरों की ओर लेकर दौड़ा तो वहां से खिसक गए। कुछ दूरी तक चले जाने के बाद युवक गेंती लहराते हुए लौटा और कुछ कदम चलकर फिर खड़ा हो गया। इसी बीच पीछे से एक युवक ने वारकर दिया। उसने भी संभलते हुए वार किया, लेकिन कुछ पल में अन्य हमलावर युवकों ने घेराव कर लिया ओर ताबड़तोड़ वार शुरू कर दिए। इससे युवक रोड पर गिर गया ओर हमलावर वार करते रहे।
अस्पताल में लगी भीड़

घायल युवक जस्सू को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। इस दौरान परिचित व कुछ भाजपा कार्यकर्ता आदि की भीड़ जमा हो गई थी। पुलिस अधिकारियों तक अस्पताल में हंगामा होने की आशंका की सूचना पहुंची तो पुलिस भी अस्पताल पहुंच गई थी। बाद में चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार कर घायल को कोटा रेफर कर दिया। पुलिस ने बताया कि कोतवाली पुलिस घायल के पर्चा बयान लेने के लिए कोटा पहुंची, लेकिन रात साढ़े नौ बजे तक पुलिस के बयान लेकर नहीं लौटने से मुकदमा दर्ज नहीं हुआ था, लेकिन पुलिस ने कार्रवाई शुरू कर दी है।

Hindi News/ Baran / नगर परिषद के सामने फिल्मी स्टाइल में चले लठ, तमाशबीन बने रहे लोग

ट्रेंडिंग वीडियो