कवाई. कस्बे के पारलिया रोड स्थित एक सोने-चांदी की दुकान पर शनिवार सायं एक दर्जन से अधिक हथियारबंद लोगों ने लूटपाट का प्रयास किया। दुकानदार द्वारा समय रहते दुकान का शटर लगाकर भीतर घुस गया। जिस पर युवकों ने देसी कट्टा भी तान दिया था। बाद में सूचना पर थाना पुलिस ने युवकों का पीछा कर उन्हें ढूंढने का प्रयास किया।
पुलिस के अनुसार मुख्य चौराहे से होते हुए करीब 8-10 मोटरसाइकिलों पर सवार 10-15 युवक मुख्य चौराहे से गाली गलौज करते हुए निकले, जो पारलिया रोड स्थित घनश्याम सोनी की दुकान पर घुसने का प्रयास करने लगे। इन युवकों ने लकड़ी व सरियों से उत्पात मचाते दुकान को लूटने का प्रयास किया। लेकिन व्यापारी ने समय रहते दुकान का शटर बदं कर स्वयं का बचाव किया। व्यापारी स्वयं के निवास पर ही दुकान लगाता है, जो दुकान को बंद कर भीतर घर में चला गया। जहां उसकी पत्नी व बच्चा मौजूद थे। यूवकों ने मकान के दरवाजे में होकर रिवाल्वर तानते हुए फायर करने का प्रयास किया। लेकिन तेज आवाज सुनकर आसपास के युवक इकट्ठा हो गए। इससे हथियारबंद युवक भाग निकले। पुलिस ने उनका पीछा किया लेकिन देर रात तक उनका पता नहीं चला। एक युवक की बाइक का पेट्रोल खत्म होने पर वह उसे रास्ते में छोड़ कर भाग गया था जिसे पुलिस ने कब्जे में ले लिया।