31 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika Logo
Switch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

बारां

वीडियो : सुनहरे दानों से सराबोर हुई बारां की कृषि मंडी

90 हजार कट्टे गेहूं मंडी में पहुंचा तो भर गया पूरा यार्ड

Google source verification

बारां

image

Mukesh Gaur

Mar 24, 2023

बारां. कृषि उपज मंडी में शुक्रवार को करीब 90 हजार कट्टे गेहूं की आवक हुई। इसके चलते कई शेड व नीलामी स्थल पूरी तरह भर गए। जानकारी के अनुसार यदि आने वाले दिनों में मौसम साफ रहा तो सोमवार तक यह आवक करीब डेढ़ लाख कट्टों तक पहुंच जाएगी। जिले में खेतों में किसान गेहूं की कटाई व थ्रेसिंग के कार्य में युद्ध स्तर पर जुटे हुए हैं। गेहूं के प्रमुख व्यापारी विमल बंसल ने बताया कि इस वर्ष गेहूं के भाव में गत वर्ष की तुलना में काफी उछाल है। आज मंडी में 2000 रुपए प्रति क्विंटल से लेकर 29०० रुपए प्रति क्विंटल तक के भाव से गेहूं की नीलामी की गई। जोकि एमएसपी से काफी ऊपर है। कृषि उपज मंडी में करीब 30 हजार कट्टे सरसों, 3000 बोरी धनिया तथा तीन हजार कट्टे चने समेत अन्य जिन्सों की भी आवक हुई।