
अब जिले में दो पुलिस चौकियों को थाने में क्रमोन्नत तथा केलवाड़ा की उप तहसील को तहसील में क्रमोन्नत किया गया है।
बारां जिले को फिर मिली बड़ी सौगातें
बारां. उप मुख्मंत्री (वित्त) दीया कुमारी ने बजट 2025-26 पर सामान्य वाद-विवाद के बाद गुरुवार को प्रदेश के विभिन्न जिलों के साथ बारां जिले को फिर बड़ी सौगाते दी हैं। अब जिले में दो पुलिस चौकियों को थाने में क्रमोन्नत तथा केलवाड़ा की उप तहसील को तहसील में क्रमोन्नत किया गया है। इसके अलावा बारां जिले में पार्वती नदी पर ईआरसीपी में प्रस्तावित महलपुर बैराज से परवन परियोजना के द्वितीय चरण को जल उपलब्ध करवाकर परवन परियोजना के अधिशेष जल से झालावाड़ एवं बारां जिले की 18 हजार हेक्टेयर भूमि सिंचित करने के लिए विस्तृत परियोजना रिपोर्ट बनाने का कार्य किया जाएगा। इसके लिए 1 करोड़ 50 लाख रुपए का बजट प्रावधान किया गया है।
यह हुए क्रमोन्नत
रामगढ़ व समरानिया में पुलिस चौकियों को क्रमोन्नत करने से अब जिले में पुलिस थानों की संख्या बढक़र 24 हो जाएंगे। इसी तरह तहसील की संख्या बढक़र अब नौ हो जाएंगी। सुवास, छीनोद, सन्दोकड़ा में 33 केवी जीएसएस स्वीकृत किए गए हैं।
बनेगी करोड़ों की नई सडक़ें
बजट घोषणा के तहत किशनगंज क्षेत्र में राजपुर से सेमली फाटक सडक़ 6 करोड़ 90 लाख रुपए, आमली से बडोरा सडक़ एमडीआर 04 के पुनर्निर्माण (13 किमी.) 12 करोड़ रुपए, बारां-अटरू विधानसभा क्षेत्र में बाराना से डडवाडा वाया कुंजेड सडक़ के चौड़ाईकरण व सुदृढ़ीकरण (16 किमी.) 36 करोड़ रुपए, बोरेन से खरदा से पीपल्दा तक सडक़ कार्य (6 किमी.) 6 करोड़ रुपए मंजूर किए गए हैं। सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र-नाहरगढ़ के भवन का मरम्मत कार्य किया जाएगा।
सिंचाई के लिए दिया बजट
उम्मेदसागर बांध के वेस्टवियर से निकलने वाले जल प्रवाह के कारण बकनपुरा ग्राम के निकट सुरक्षा दीवार का निर्माण कार्य 3 करोड़ 50 लाख रुपए, नारायणखेड़ा लघु सिंचाई परियोजना डिसिल्टिंग एवं विंगवाल मरम्मत कार्य के लिए 3 करोड़ रुपए का प्रावधान किया गया। अंता में गणेशगंज लिफ्ट के शेष रहे पम्पों का नवीनीकरण का कार्य-बारां 2 करोड़ रुपए तथा पार्वती नदी पर ईआरसीपी में प्रस्तावित महलपुर बैराज से बारां जिले में परवन परियोजना के द्वितीय चरण को जल उपलब्ध करवाकर परवन परियोजना के अधिशेष जल से झालावाड़ एवं बारां जिले की 18 हजार हेक्टेयर भूमि सिंचित करने हेतु विस्तृत परियोजना रिपोर्ट बनाने का कार्य-बारा 1 करोड़ 50 लाख रुपए का बजट दिया गया है।
Updated on:
28 Feb 2025 12:06 pm
Published on:
28 Feb 2025 12:05 pm

बड़ी खबरें
View Allबारां
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
