scriptओडिशा के जंगलों में सर्जिकल स्ट्राइक करने पहुंची राजस्थान पुलिस, गांजा सप्लायर के उड़े होश | Rajasthan Baaran Police Surgical Strike In Odisa Jungles Ganja Supplier Arrested | Patrika News
बारां

ओडिशा के जंगलों में सर्जिकल स्ट्राइक करने पहुंची राजस्थान पुलिस, गांजा सप्लायर के उड़े होश

Baran News: वहां सर्जिकल स्ट्राइक की तरह स्थानीय पुलिस की मदद के बगैर सीधे रविन्द्र के ठिकाने पर पहुंची। नहीं मिलने पर टीम ने सादा वर्दी में वहां रूककर तकनीक का उपयोग करते हुए उसका पता लगाया तथा जंगलों से डिटेन कर लिया।

बारांSep 13, 2024 / 12:06 pm

Akshita Deora

Rajasthan News: ओडिशा से बारां के लोगों को गांजे की सप्लाई करने का ठोस मामला सामने आने के बाद जिला पुलिस ने उड़ीसा में ही एक तरह से सर्जिेल स्ट्राइक करते हुए वहां के एक मादक पदार्थ तस्कर को धर दबोचा। आरोपी ने बारां के लोगों से तार जोड़ रखे थे। जिले के तीन युवक ओडिश गए थे और उससे खुद गांजा खरीदकर लाए थे। वो यहां के युवाओं को नशे की अंधी गलियों में डालने की तैयारी में थे, लेकिन इससे पहले पुलिस ने उन्हें दर दबोचा।
सदर थाना पुलिस ने 5 सितबर को मुखबिर की सूचना पर तीनों युवकों नाहरगढ़ थाना क्षेत्र के जलवाड़ा निवासी मोहित गोयल, टीकम दिलावर (34) तथा बांसथूनी थाना भंवरगढ़ हाल शिवाजी नगर बारां निवासी लवकुश धाकड (32) को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से 4 किलो 119 ग्राम गांजा व गांजा तस्करी में प्रयुक्त की गई कार को जब्त किया था। प्रकरण की जांच शाहाबाद थाना प्रभारी को सौंपी गई थी। उन्होंने अनुसंधान के दौरान उड़ीसा से यहां के युवकों को गांजे की खेप देने वाले मादक पदार्थ के सौदेबाज रविन्द्र बधई (40) निवासी केवाड़ थाना बरपाली, जिला बरगढ़, उड़ीसा को गिरफ्तार किया। उसे चार दिन के रिमांड पर लिया है तथा पूर्व में गिरफ्तार आरोपियों के गुरुवार को जेल भेज दिया।
यह भी पढ़ें

राजस्थान में बाढ़: स्कूलों की छुट्टियों के बीच IMD ने आज 7 जिलों में दिया Double Alert

सूत्रों ने बताया कि अनुसंधान में गिरफ्तार आरोपियों ने ओडिशा के समलपुर से रविन्द्र केवट से गांजा लाना बताया था। इस पर एसपी राजकुमार चौधरी व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राजेश चौधरी के निर्देशन तथा शाहाबाद उपाधीक्षक रिछपाल मीना के सुपरविजन में शाहाबाद थाना प्रभारी प्रेमसिंह मीणा के नेतृत्व में टीम वहां गई। वहां सर्जिकल स्ट्राइक की तरह स्थानीय पुलिस की मदद के बगैर सीधे रविन्द्र के ठिकाने पर पहुंची। नहीं मिलने पर टीम ने सादा वर्दी में वहां रूककर तकनीक का उपयोग करते हुए उसका पता लगाया तथा जंगलों से डिटेन कर लिया। करीब दो सो किमी निकलने के बाद स्थानीय पुलिस को सूचना दी, कि राजस्थान पुलिस बारां में गांजा पहुंचाने वाले को पकड़ कर ले जा रही है। पुलिस टीम में थाना प्रभारी मीणा के अलावा हैड कांस्टेबल अशोक कुमार, कांस्टेबल जितेन्द्र, दशरथ व विरेन्द्र शामिल थे।
प्रकरण के अनुसंधान अधिकारी प्रेम सिंह मीणा ने बताया कि आरोपी जंगल में टापरी बनाकर रहता था तथा वहां से ही लोगों को मादक पदार्थ सप्लाई करता था, लेकिन टीम पहुंची तब वह ठिकाने से गायब मिला। इस पर पुलिस ने उसकी लोकेशन ट्रेस की ओर लोकेशन के आधार पर पीछा करते हुए उसे दबोचा। भनक लगने पर उसने भागने का प्रयास भी किया था, लेकिन पुलिस ने कड़ी मशक्कत करते हुए उसे दबोच लिया। कार्रवाई के लिए पुलिस सादा वर्दी में प्राइवेट वाहन से गई थी और ग्रामीणों आदि द्वारा हमले की आशंका को देखते हुए एहतियात के तौर पर हथियार से लैस थी।

Hindi News / Baran / ओडिशा के जंगलों में सर्जिकल स्ट्राइक करने पहुंची राजस्थान पुलिस, गांजा सप्लायर के उड़े होश

ट्रेंडिंग वीडियो