बारां. सदर थाना पुलिस ने पिछले एक वर्ष में 9 नाबालिग बालिकाओं को दस्तयाब कर उनके परिजनों को बड़ी राहत दी है। परिजनों की ओर से बहला-फसलाकर ले जाने और बालिकाओं के अपहरण कर ले जाने के आरोप में मुकदमे दर्ज कराए गए थे। पुलिस ने प्रकरण को गंभीरता से लेते हुए गहनता से सभी पहलुओं पर जांच की और बालिकाओं को विभिन्न स्थानों से दस्तयाब कर उनके परिजनों के हवाले किया। हाल ही में करीब 16 वर्षीय बालिका को अमृतसर (पंजाब) से दस्तयाब कर लाया गया है।
सदर थाना प्रभारी राजेश खटाणा ने बताया कि थाना क्षेत्र के एक गांव निवासी 16 वर्षीय नाबालिग लड़की 18 नवम्बर को लापता हो गई थी। परिजनों की ओर से 19 नवम्बर को बहला फुसलाकर अपहरण कर ले जाने के आरोप में मुकदमा दर्ज कराया था। इस पर पुलिस अधीक्षक कल्याणमल मीणा व महिला अपराध एवं अनुसंधान सेल प्रभारी अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक जिनेन्द्र कुमार जैन के निर्देशन तथा उपाधीक्षक राजेन्द्र कुमार मीणा के सुपरविजन में थाना स्तर से खटाणा के नेतृत्व में टीम गठित कर पतारसी शुरू की गई।
नाबालिग के अमृतसर में होने का पता लगने पर टीम ने अमृतसर से बालिका को दस्तयाब किया। इसके बाद प्रकरण में वांछित आरोपी मनीष कुमार गुर्जर (21) निवासी बोक्याहेडी थाना कनवास जिला कोटा को तलाश कर उसे गिरफ्तार किया। फिलहाल आरोपी से पूछताछ की जा रही है। थाना प्रभारी खटाणा ने बताया कि पिछल एक वर्ष में 9 नाबालिग के अपहरण के मुकदमे दर्ज हुए थे। सभी में बालिकाओं को दस्तयाब कर परिजनों को संभलाया गया है।