31 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

शहर में ढाई करोड़ की लागत से होगा संस्कृत कॉलेज का निर्माण

भवन निर्माण के लिए निकटवर्ती फूंसरा रोड पर 1.3 एकड़ जमीन आवंटित की गई है। अब शुक्रवार को निर्माण कार्य का शिलान्यास किया जाएगा।

2 min read
Google source verification

बारां

image

Mukesh Gaur

May 09, 2025

भवन निर्माण के लिए निकटवर्ती फूंसरा रोड पर 1.3 एकड़ जमीन आवंटित की गई है। अब शुक्रवार को निर्माण कार्य का शिलान्यास किया जाएगा।

भवन निर्माण के लिए निकटवर्ती फूंसरा रोड पर 1.3 एकड़ जमीन आवंटित की गई है। अब शुक्रवार को निर्माण कार्य का शिलान्यास किया जाएगा।

अब लगेंगे संस्कृत शिक्षा को पंख, मंत्री दिलावर आज करेंगे शिलान्यास

बारां. अंता. उच्च शिक्षा की दिशा में बारां जिले ने एक और कदम आगे बढ़ा दिया है। यहां मेडिकल, इंजिनियङ्क्षरग समेत अन्य कॉलेज के बाद अब संस्कृत कॉलेज को भी अपना भवन मिलने वाला है। भवन निर्माण के लिए निकटवर्ती फूंसरा रोड पर 1.3 एकड़ जमीन आवंटित की गई है। अब शुक्रवार को निर्माण कार्य का शिलान्यास किया जाएगा। राजकीय शास्त्री संस्कृत महाविद्यालय प्राचार्य डॉ. हंसराज गुप्ता ने बताया कि महाविद्यालय का भूमि पूजन एवं शिलान्यास शुक्रवार शाम 4 बजे होगा। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि शिक्षा, पंचायती राज एवं संस्कृत शिक्षा मंत्री मदन दिलावर रहेंगे। विशिष्ट अतिथि बारां-अटरू विधायक राधेश्याम बैरवा होंगे। कार्यक्रम की अध्यक्षता बारां-झालावाड़ लोकसभा सांसद दुष्यन्त ङ्क्षसह करेंगे। महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. हंसराज गुप्ता ने बताया कि राज्य सरकार द्वारा इस नवसृजित महाविद्यालय को ढाई करोड रुपए की राशि आवंटित की गई है।

मिलेगी सुविधा

जिला मुख्यालय पर वर्ष 2023 में वर्तमान में राजकीय शास्त्री संस्कृत महाविद्यालय खोला गया था। शुरूआत में बहुम कम छात्राों ने प्रवेश लिया था। बाद में प्रचाय्र व स्टाफ के प्रयासों से संख्या बढ$कर 40 हो गई थी, लेकिन कुछ छात्रों का एसटीसी में चयन होने पर सीटे खाली हो गई। वर्तमान में कॉलेज में 38 छात्र अध्ययनरत है। वर्तमान में यह कॉलेज कोटा रोड गुरुद्वारा के समीप पुराने संस्कृत पाठशाला के भवन में संचालित किया जा रहा है। अब स्वयं का नया भवन बनने से शिक्षण सुविधाओं का भी विस्तार होगा। इससे छात्र-छात्राओं को सुविधा मिलेगी। इससे छात्र संख्या बढऩे की भी उम्मीद है।

अंता भी आएंगे

शिक्षा एवं पंचायती राज मंत्री मदन दिलावर अंता में शुक्रवार को आदर्श विद्या मंदिर बालिका माध्यमिक विद्यालय का लोकार्पण करेंगे। विद्यालय प्रबंध समिति ने बताया बालिका शिक्षा के क्षेत्र में संस्कार में वातावरण प्रदान करने के लिए विद्या भारती की ओर से अंता में बालिका माध्यमिक विद्यालय का लोकार्पण व वार्षिक उत्सव सहित भामाशाह सम्मान समारोह आयोजित किया जाएगा। इसकी अध्यक्षता शिक्षा एवं पंचायती राज मंत्री मदन दिलावर करेंगे। वहीं विशिष्ट अतिथि सांसद घनश्याम तिवाड़ी, सांसद दुष्यंत, विधायक कंवरलाल मीणा, विधायक ललित मीणा, विधायक राधेश्याम बैरवा भी मौजूद रहेंगे।


बड़ी खबरें

View All

बारां

राजस्थान न्यूज़

ट्रेंडिंग