सामाजिक एवं ऐतिहासिक महत्व मेले हमारे सामाजिक जीवन का महत्त्वपूर्ण अंग होते हैं। ये जीवन की नीरसता को समाप्त करके जीवन में प्रसन्नता भर देते हैं। अन्य लोगों से मिलने का तथा अपनी संस्कृति को पहचानने का ये मेले अवसर प्रदान करते हैं। चूंकि सीताबाड़ी मेला दो राज्यों की सीमा पर होने के कारण यहां सभी समाज एवं जातियों के लोग यहां आते हैं। वे यहां पर अपने सुख-दुःख, शादी-विवाह, खेती-बाड़ी की चर्चा भी करते हैं। इस कारण से इस मेले का सामाजिक महत्व और बढ़ जाता है।
चार दशक पहले यहां भरता था पशु मेला चार दशक पहले सीताबाड़ी मेले की पशु मेला के रूप में पहचान थी। यहां बड़ी संख्या में आदिवासी अंचल से लोग अपनी बैल-गाड़ियों को सजा कर 3 दिन पहले से ही डेरा डाल लेते थे। वे उन गाड़ियों में अपने आवश्यक खाने पीने के सामान, तथा घर गृहस्थी का सामान भर खरीद कर ले जाते थे। अगर हम इसके ऐतिहासिक महत्व की बात करे तो यह मेला राजस्थान और मध्यप्रदेश के व्यापार का साक्षी रहा है। ग्राम पंचायत हर साल इस मेले का आयोजन करता आ रहा है l
सीताबाड़ी मेले का पौराणिक महत्व
सीताबाड़ी की ऐसी किवदंती है कि यहां पर भगवान लक्ष्मण मां सीता को वनवास होने पर इस बियावान जंगल में उनके आश्रय के रूप में इसी स्थान पर छोड़ने आए थे। जब माता सीता को प्यास लगी तो लक्ष्मणजी ने इसी स्थान पर अपना तीर चला कर जलधारा बहा दी थी। इसे आज बाणगंगा नदी के रूप में जाना जाता है। सीता कुटी के पास में महर्षि वाल्मीकि का आश्रम इसके महत्व को और भी कई गुना बढ़ा देता है। यहां पर मां सीता ने शरण ली और यहीं पर लव-कुश का जन्म भी हुआ। लव-कुश की जन्म स्थली एवं क्रीड़ा स्थली सीताबाड़ी धाम यहां पास में ही महज 7 किलोमीटर की दूरी पर कुशियारा स्थित है जो कुश के नाम से जाना जाता है। कहते हैं कि यहां पर भगवान श्रीराम की सेना एवं लव-कुश के बीच जो समर (युद्ध) हुआ, उसे समरानियां कस्बे के रूप में जाना जाता है। यह इस क्षेत्र के प्रमुख कस्बे के रूप में पहचान रखता है।
वर्तमान मेले का स्वरूप
अगर हम मेले के वर्तमान स्वरूप की बात करे तो मेले के स्वरूप में काफी विस्तार हुआ है। नई सड़कें, परकोटे का जीर्णोद्धार, नए मंदिरों का निर्माण, आकर्षक बिजली की सजावट मेले में चार चांद लगाती है। प्रशासन भी आमूलचूल सुविधाएं उपलब्ध करवा रहा है। ऐसे में दूर-दूर के दुकानदार मेले में आने लगे हैं। वहीं नवनिर्मित मंदिर लोगों को आकर्षित कर रहे हैं। सीताबाड़ी में स्थित सिख समुदाय का प्रमुख केंद्र कलगीधर दरबार गुरुद्वारा, गायत्री शक्तिपीठ, शिव-पार्वती मंदिर, श्रीराम मंदिर, देवनारायण मंदिर, राधाकृष्ण मंदिर, लवकुश मंदिर, सूर्य मंदिर, महर्षि वाल्मीकि मंदिर, सीता माता मंदिर सीताबाड़ी की शान बढ़ा रहे हैं।
साफ-सफाई का महत्व
सीताबाड़ी मेले का पौराणिक महत्व
सीताबाड़ी की ऐसी किवदंती है कि यहां पर भगवान लक्ष्मण मां सीता को वनवास होने पर इस बियावान जंगल में उनके आश्रय के रूप में इसी स्थान पर छोड़ने आए थे। जब माता सीता को प्यास लगी तो लक्ष्मणजी ने इसी स्थान पर अपना तीर चला कर जलधारा बहा दी थी। इसे आज बाणगंगा नदी के रूप में जाना जाता है। सीता कुटी के पास में महर्षि वाल्मीकि का आश्रम इसके महत्व को और भी कई गुना बढ़ा देता है। यहां पर मां सीता ने शरण ली और यहीं पर लव-कुश का जन्म भी हुआ। लव-कुश की जन्म स्थली एवं क्रीड़ा स्थली सीताबाड़ी धाम यहां पास में ही महज 7 किलोमीटर की दूरी पर कुशियारा स्थित है जो कुश के नाम से जाना जाता है। कहते हैं कि यहां पर भगवान श्रीराम की सेना एवं लव-कुश के बीच जो समर (युद्ध) हुआ, उसे समरानियां कस्बे के रूप में जाना जाता है। यह इस क्षेत्र के प्रमुख कस्बे के रूप में पहचान रखता है।
वर्तमान मेले का स्वरूप
अगर हम मेले के वर्तमान स्वरूप की बात करे तो मेले के स्वरूप में काफी विस्तार हुआ है। नई सड़कें, परकोटे का जीर्णोद्धार, नए मंदिरों का निर्माण, आकर्षक बिजली की सजावट मेले में चार चांद लगाती है। प्रशासन भी आमूलचूल सुविधाएं उपलब्ध करवा रहा है। ऐसे में दूर-दूर के दुकानदार मेले में आने लगे हैं। वहीं नवनिर्मित मंदिर लोगों को आकर्षित कर रहे हैं। सीताबाड़ी में स्थित सिख समुदाय का प्रमुख केंद्र कलगीधर दरबार गुरुद्वारा, गायत्री शक्तिपीठ, शिव-पार्वती मंदिर, श्रीराम मंदिर, देवनारायण मंदिर, राधाकृष्ण मंदिर, लवकुश मंदिर, सूर्य मंदिर, महर्षि वाल्मीकि मंदिर, सीता माता मंदिर सीताबाड़ी की शान बढ़ा रहे हैं।
साफ-सफाई का महत्व
ग्राम पंचायत दांता मेले में पेयजल, सुरक्षा तथा रोशनी की उचित व्यवस्था करती आ रही है l साथ ही साफ सफाई तथा कचरा की सुनियोजित व्यवस्था के प्रयास रहते हैं। लोगों का सीताबाडी मेले को लेकर यह कहना है कि ये मेला आज से 10 वर्ष पूर्व एक महीने का होता था परंतु विगत कुछ वर्षों से यह मेला मात्रा 10 से 15 दिन का ही रह गया है। लोगों का मानना है कि पर्यटन विभाग इस विषय पर ध्यान दें और प्रदेश स्तरीय आदिवासी लघु कुंभ मेला को अपने वास्तविक और भव्य स्वरूप में लाने के लिए उचित कदम उठाए।