जेवीवीएनएल ने रविवार को 132 केवी उपकेन्द्र पर मरम्मत एवं रखरखाव को लेकर 33 केवी 3 नम्बर लाइन का गेप अधिक करने के लिए नियाना ग्रिड पर दो घंटे का शटडाउन लेने की सूचना जारी की गई थी। इसके तहत सुबह 11 बजे से दोपहर 1 बजे तक मांरोल रोड, माथना रोड, मांगरोल रोड बाइपास, बालाजी नगर, भक्ति सागर कॉलोनी, अभिमन्यु विहार कालोनी, विजय नगर, द्वारिका धाम, गिरिराज धाम, श्रमिक कालोनी, भारत नगर, पवन मेटल के पीछे का क्षेत्र, शाहाबाद रोड़, अम्बेडकर सर्किल, प्रेमनगर, सुसावन बस्ती, शिवाजी नगर, लक्ष्मी विहार, शुभ लक्ष्मी नगर, सानिध्य नगर, शाहाबाद दरवाजा, बैरवा बस्ती, मुरलीजी मंदिर, श्योपरियान मस्जिद, मांगरोल दरवाजा, कोलियों का मंदिर, तालाब पाड़ा, नयापुरा, पुराना डोलमेला मार्ग की विद्युत आपूर्ति बंद रखनी थी।
यहां करनी थी मरम्मत बिजली विभाग द्वारा 132 जीएसएस ग्रिड से निकल रही 33 केवी लाइन के गेप सुधार को लेकर तलावड़ा रोड जिन्दबाबा की बावड़ी के समीप मरम्मत का कार्य किया गया। इसके बाद जैसे ही 132 केवी ग्रिड से लाइन चालू की गई। तो मजरावता व नियाना की 3 व 2 नम्बर की लाइन बरडियां क्षेत्र में फाल्ट हो गई। इसी के साथ 132 केवी ग्रिड पर लाइङ्क्षटग अरेस्टर फूट गया। यही पर लाइन में भी फाल्ट आ गया। इसे तलाशने तथा सुधारने में समय बढ़ता चला गया।
यहां सुधारा तो दूसरी जगह हुआ फाल्ट 132 केवी ग्रिड पर अरेस्टर को सुधारा गया तो लाइन का फाल्ट नही मिला। काफी समय में शिव एग्रीवो की निकली हुई लाइन के समीप फाल्ट मिल पाया। एक सुधार कार्य की स्थिति ने तीन स्थानों पर फाल्ट कर दिया। इसके चलते करीब आधे शहर में दिनभर लोग बिजली के अभाव में परेशान होते रहे। करीब साढ़ आठ घंटों तक घरों में लोग तो परेशान ही हुए, साथ ही इन क्षेत्रों के व्यापारियों को भी परेशानी उठानी पड़ी। शहर के बरडिय़ा क्षेत्र की खदानो के मध्य से गुजर रही 33 केवी लाइन के फाल्ट को सुधारने में बिजली विभाग के पसीने छूट गए। बड़े-बड़े टीलों पर लगे हुए बिजली के पोल पर टूटे तारों को बांधने में भी काफी समय लगा। वहीं तलावड़ा रोड के तारों में गेप देने के कार्य में भी तीन घंटे से अधिक का समय लगा।
आज यहां नही होगी पेयजल आपूर्ति शहर में रविवार को नियाना ग्रिड तथा मजरावता की बिजली आपूर्ति पूरे दिन ठप रहने के कारण सोमवार को कई इलाकों में पेयजल आपूर्ति नही हो पाएगी। जलदाय विभाग के सहायक अभियन्ता अनिल गोचर ने बताया कि बिजली ठप होने के कारण सोमवार को शहर के आमापुरा, लंका कॉलोनी, सब्जी मंडी जोन समेत एरिया में पेयजल आपूर्ति नही हो पाएगी। वहीं शहर के शिवाजी नगर, नारेड़ा रोड, अटरु रोड, हाउङ्क्षसग बोर्ड कालोनी, नाकोड़ा कॉलोनी तथा कोटा रोड पर आंशिक जलापूर्ति ही की जाएगी।