बरेली

पिन्नी खाने से 7 लोगों की हालत बिगड़ी, एफएसडीए की दुकान पर छापेमारी, फूड प्वाइजनिंग की पुष्टि पर डेयरी संचालक हिरासत में

शहर के सुभाषनगर इलाके में मावे से बनी पिन्नी खाने के बाद एक ही परिवार के सात लोगों की तबीयत बिगड़ गई। सभी को उल्टी-दस्त और बेचैनी की शिकायत पर जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां डॉक्टरों ने फूड प्वाइजनिंग की पुष्टि की है।

2 min read
Jul 01, 2025

बरेली। शहर के सुभाषनगर इलाके में मावे से बनी पिन्नी खाने के बाद एक ही परिवार के सात लोगों की तबीयत बिगड़ गई। सभी को उल्टी-दस्त और बेचैनी की शिकायत पर जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां डॉक्टरों ने फूड प्वाइजनिंग की पुष्टि की है।

घटना के बाद हड़कंप मच गया। परिजनों की शिकायत पर खाद्य सुरक्षा विभाग (एफएसडीए) की टीम ने मौके पर पहुंचकर डेयरी पर छापा मारा और मावे के नमूने लेकर जांच के लिए लखनऊ की प्रयोगशाला भेज दिए हैं। पुलिस ने दुकानदार को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है। खाद्य विभाग के अधिकारियों का कहना है कि अगर नमूनों में मिलावट या अमानक स्तर की पुष्टि हुई तो दोषी पर खाद्य सुरक्षा एवं मानक अधिनियम के तहत कठोर कार्रवाई की जाएगी।

परिवार ने गुर्जर डेयरी से लिया था मावा

बीडीए कॉलोनी निवासी शोभित सक्सेना ने बताया कि उनकी मां विनिता सक्सेना ने सोमवार सुबह पूजा-पाठ के लिए मावे की पिन्नी बनाने को कहा था। उन्होंने चौहान मार्केट स्थित गुर्जर डेयरी से सवा किलो मावा खरीदा और सुबह 10 बजे पिन्नी तैयार कर परिवार की महिलाओं दीपिका, सोना, काव्या, विशाखा और बच्चों तेजस (1.5 वर्ष) व दीप (6 वर्ष) को खिलाई। कुछ ही घंटे में सबकी तबीयत बिगड़ने लगी। दोपहर 1 बजे के करीब सभी को उल्टी और दस्त शुरू हो गए। हालत गंभीर होती देख शाम 6 बजे सभी को जिला अस्पताल लाया गया, जहां डॉक्टरों ने फूड प्वाइजनिंग की पुष्टि कर भर्ती कर लिया।

डॉक्टरों ने बताई स्थिति गंभीर

ईएमओ डॉ. शैलेश रंजन ने बताया कि सभी मरीजों में फूड प्वाइजनिंग के लक्षण पाए गए हैं। बच्चों को विशेष निगरानी में रखा गया है। सभी को इलाज दिया जा रहा है, अब स्थिति नियंत्रण में है। जब परिजनों ने डेयरी संचालक से संपर्क किया तो उसने शुरुआत में मावा अधिक मात्रा में खाने की बात कहकर पल्ला झाड़ने की कोशिश की। लेकिन जब सभी की हालत बिगड़ गई तो परिवार ने थाने पहुंचकर कार्रवाई की मांग की।

एफएसडीए ने लिए नमूने, होगी सख्त कार्रवाई

मामले की गंभीरता को देखते हुए खाद्य सुरक्षा अधिकारी टीम के साथ मौके पर पहुंचे और डेयरी से मावा व अन्य उत्पादों के सैंपल लिए। फूड इंस्पेक्टर ने बताया कि नमूनों को सील कर लखनऊ की प्रयोगशाला भेजा गया है। रिपोर्ट आने के बाद नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी। थाना सुभाषनगर के प्रभारी जितेंद्र सिंह के अनुसार, परिजनों की तहरीर पर मावा विक्रेता को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है।

Also Read
View All
फोर्ब्स 30 अंडर 30 इंडिया : अनन्या पांडे, सैंयारा फेम अनीत पड्डा, लक्ष्य की फेहरिस्त से जुड़े फरमान मियां, बरेली से वॉशिंगटन तक गूंज

डीएम की सख्त मॉनिटरिंग का असर, सीएम डैशबोर्ड रैंकिंग में बरेली बना प्रदेश का नंबर वन जिला

बरेली पहुंचे केशव मौर्य का विपक्ष पर हमला, बोले- भ्रष्टाचारियों को नहीं मिलेगी माफी, 2027 में फिर बनेगी भाजपा सरकार

यूपी के इस अनाज और मेंथा कारोबारी ने किया 205 करोड़ का हवाला घोटाला, खाद्यान्न की कालाबाजारी से जीएसटी चोरी तक..भरता रहा तिजोरी

सत्ता का सियासी जमावड़ा: दो दिन में बरेली में डिप्टी CM-केंद्रीय मंत्री-प्रदेश अध्यक्ष, विकास योजनाओं पर कसे जाएंगे अफसरों के पेंच

अगली खबर