बरेली

बिना बताए सवा साल से गायब था सिरौली थाने का सिपाही, एसएसपी ने किया सस्पेंड, जांच के दिए आदेश

बिना सूचना दिए सवा साल से ड्यूटी से गैरहाजिर रहना सिरौली थाने के सिपाही को महंगा पड़ गया। एसएसपी अनुराग आर्य ने सिपाही कृपाल सिंह को सस्पेंड कर दिया है और उसके खिलाफ विभागीय जांच के आदेश भी दे दिए हैं।

less than 1 minute read
Jun 21, 2025

बरेली। बिना सूचना दिए सवा साल से ड्यूटी से गैरहाजिर रहना सिरौली थाने के सिपाही को महंगा पड़ गया। एसएसपी अनुराग आर्य ने सिपाही कृपाल सिंह को सस्पेंड कर दिया है और उसके खिलाफ विभागीय जांच के आदेश भी दे दिए हैं।

थाना सिरौली में तैनात सिपाही कृपाल सिंह को पिछले साल 12 सितंबर को केंद्रीय कारागार की सुरक्षा ड्यूटी के लिए रवाना किया गया था। सात नवंबर को ड्यूटी समाप्त होने के बाद कृपाल सिंह इज्जतनगर से सिरौली के लिए रवाना हुआ लेकिन इसके बाद उसने थाने में वापसी दर्ज नहीं कराई। तब से सिपाही कृपाल सिंह गैरहाजिर है।

कृपाल सिंह ने इससे संबंधित कोई सूचना भी थाने पर नहीं दी। एसएसपी अनुराग आर्य ने अनुशासनहीनता और कदाचार करने पर सिपाही कृपाल सिंह को तत्काल प्रभाव से निलम्बित कर दिया है। सिपाही के खिलाफ विभागीय जांच के आदेश दिए गए हैं।

Also Read
View All

अगली खबर