
बरेली। बहेड़ी क्षेत्र के पूर्व प्रधान निहाल सिंह की हत्या के मामले में पुलिस ने चार फरार आरोपियों पर 10-10 हजार रुपये का इनाम घोषित किया है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) अनुराग आर्य ने शुक्रवार को यह घोषणा की, क्योंकि हत्या के बाद से ही आरोपी फरार चल रहे हैं।
घटना 9 अक्टूबर की है, जब गांव बाजपुर निवासी निहाल सिंह का शराब के नशे में ग्राम जोखनपुर के निवासी नसीम, अलीम, शोएब और इशवकार से विवाद हो गया था। इस झगड़े में निहाल सिंह गंभीर रूप से घायल हो गए थे। उन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया, लेकिन 13 अक्टूबर को उनकी मौत हो गई।
हत्या के आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस ने तीन टीमें गठित कर कई स्थानों पर छापेमारी की, लेकिन अब तक कोई सफलता नहीं मिली है। एसएसपी अनुराग आर्य ने बताया कि आरोपियों पर 10-10 हजार रुपये का इनाम रखा गया है और उन्हें जल्द गिरफ्तार किया जाएगा।
Published on:
18 Oct 2024 03:45 pm
बड़ी खबरें
View Allबरेली
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
