30 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

चौबारी घाट पर भीड़ से पहले प्रशासन अलर्ट, एसपी ट्रैफिक ने तैयार किया डायवर्जन प्लान, शहर में इस दिन भारी वाहनों की नो एंट्री

एसपी ट्रैफिक अकमल खान ने बताया कि गुरुवार को गंगा दशहरा है, इसलिए रामगंगा घाट पर स्नान करने वालों की अधिक भीड़ रहेगी। इसी को देखते हुए भारी वाहन और रोडवेज बसों की एंट्री शहर की तरफ से रोक दी गई है। सभी भारी वाहनों को बाईपास से डायवर्ट कर रामगंगा पुल और मुख्य मार्गों से दूर रखा जाएगा।

2 min read
Google source verification

एसपी ट्रैफिक अकमल खान (फोटो सोर्स: पत्रिका)

बरेली। गंगा दशहरा के मौके पर 5 जून को चौबारी घाट, रामगंगा नदी पर लाखों श्रद्धालु स्नान व पूजन के लिए पहुंचेंगे। प्रशासन ने श्रद्धालुओं की भीड़ और ट्रैफिक को देखते हुए बुधवार शाम 6 बजे से गुरुवार रात तक रूट डायवर्जन लागू कर दिया है, जो गंगा स्नान खत्म होने तक प्रभावी रहेगा।

एसपी ट्रैफिक अकमल खान ने बताया कि गुरुवार को गंगा दशहरा है, इसलिए रामगंगा घाट पर स्नान करने वालों की अधिक भीड़ रहेगी। इसी को देखते हुए भारी वाहन और रोडवेज बसों की एंट्री शहर की तरफ से रोक दी गई है। सभी भारी वाहनों को बाईपास से डायवर्ट कर रामगंगा पुल और मुख्य मार्गों से दूर रखा जाएगा।

झुमका तिराहा, विलवा, इन्वर्टिस और ट्रांसपोर्ट नगर के रास्ते

दिल्ली और रामपुर की ओर से आने वाले ट्रक व बसों को झुमका तिराहे से डायवर्ट कर विलवा, इन्वर्टिस तिराहा होते हुए ट्रांसपोर्ट नगर भेजा जाएगा। रोडवेज बसें सेटेलाइट बस अड्डे तक ही पहुंच सकेंगी। इसी तरह बदायूं की ओर से आने वाले भारी वाहन देवचरा, फतेहगंज पूर्वी होते हुए बड़ा बाईपास से शहर में प्रवेश कर सकेंगे। नैनीताल और पीलीभीत की तरफ से आने वाले वाहन भी बड़ा बाईपास से ही ट्रांसपोर्ट नगर की ओर भेजे जाएंगे।

रामगंगा पुल और घाट की ओर पूरी तरह प्रतिबंध

4 जून शाम 6 बजे से लेकर स्नान समाप्ति तक रामगंगा पुल से किसी भी भारी वाहन या बस की आवाजाही पूरी तरह बंद रहेगी। बुखारा मोड़, रम्पुरा, अखा और चौपला चौराहे से रामगंगा की तरफ कोई वाहन नहीं जाएगा। ट्रैफिक व्यवस्था को संभालने के लिए झुमका तिराहे, विलवा पुल, इन्वर्टिस तिराहा और बुखारा मोड़ पर पुलिस फोर्स तैनात की जाएगी। हर थाना प्रभारी को अपने-अपने क्षेत्र में वाहनों को डायवर्ट कराने की जिम्मेदारी दी गई है।

श्रद्धालुओं से अपील

प्रशासन ने श्रद्धालुओं से अपील की है कि वे अपने वाहन निर्धारित पार्किंग स्थलों पर ही खड़ा करें और मुख्य सड़कों व पुलों पर वाहन खड़ा करने से बचें। वहीं, आम नागरिकों से अनुरोध है कि गंगा दशहरा पर रामगंगा की ओर न जाएं और वैकल्पिक मार्गों का इस्तेमाल करें।


बड़ी खबरें

View All

बरेली

उत्तर प्रदेश

ट्रेंडिंग