
बरेली। अपनी मर्जी की शादी करने से गुस्साए युवती के परिजनों ने उसके पति पर जानलेवा हमला कर दिया और उसके साथ अभद्रता की। पीड़िता ने मामले की शिकायत कैंट पुलिस से की। जिसके बाद आरोपियों पर रिपोर्ट दर्ज कर मामले की जांच शुरु कर दी है।
कैंट थाना क्षेत्र की रहने वाली महिला ने बताया कि उसने करीब पांच महीने पहले अपनी मर्जी से रहीस खां से निकाह किया था। तभी से उसके मायके वाले इस शादी से नाराज चल रहे हैं। आरोप है कि 5 अप्रैल की रात करीब 10:30 बजे उसका पति रहीस खां घर के बाहर खड़ा था, तभी महिला के चाचा शाकिर, रमजानी, तहेरे भाई गुड्डू और भाई आसिफ ने रहीस को घेर लिया। आरोप है कि सभी ने पहले रहीस को लाठी-डंडों, बेल्टों और लात-घूंसों से पीटना शुरू कर दिया। इसी बीच चाचा शाकिर घर से छुरी निकाल लाया और रहीस पर हमला कर दिया।
पीड़िता ने बताया कि हमलावरों ने उसे भी पीटा और दोनों को जान से मारने की धमकी दी। मारपीट में रहीस के गंभीर चोटें आई हैं, उसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया है। पीड़िता ने कैंट थाने में तहरीर देकर आरोपी चाचा, भाईयों के खिलाफ कैंट थाने में एफआईआर दर्ज कराई है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी है।
Published on:
16 Apr 2025 05:53 pm

बड़ी खबरें
View Allबरेली
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
