21 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

सड़क काटने पर नहीं चलेगी मनमानी, रोड कटिंग एप पर लेनी होगी अनुमति

बीडीए, नगर निगम, जिला प्रशासन, पीडब्ल्यूडी, ट्रैफिक पुलिस का रहेगा सामंजस्य   मुख्यमंत्री के निर्देश पर बरेली मंडल में जल्द ही लागू होगी व्यवस्था   बरेली। लोगों को असुविधा से बचाने और बगैर रुकावट विकास कार्यों को रफ्तार देने के लिए बरेली में रोड कटिंग एप तैयार किया जा रहा है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देश पर बरेली मंडल में व्यवस्था लागू की जाएगी।

2 min read
Google source verification
comissner.jpg

विकास कार्यों को बगैर रुकावट रफ्तार देने के लिए कमिश्नर एनआईसी से तैयार करवा रहीं एप

मंडलायुक्त सौम्या अग्रवाल के निर्देश पर एनआईसी रोड कटिंग एप को तैयार कर रहा है। इसमें जिला प्रशासन, पीडब्ल्यूडी, जल निगम, बीडीए, नगर निगम, ट्रैफिक पुलिस और एनएचएआई के अधिकारी शामिल रहेंगे। सभी विभागों का सामंजस्य बनाने के लिए एक प्रशासनिक अधिकारी को इसका नोडल अफसर बनाया जाएगा। एनआईसी ने इसका खाका तैयार कर लिया है। जल्द ही इस एप को डाउनलोड करवा दिया जाएगा। इसके बाद सरकारी और प्राइवेट एजेंसियों को एप के माध्यम से रोड काटने की अनुमति लेनी होगी। इसको लेकर वह वैकल्पिक व्यवस्था बनाएंगे और तय समय सीमा में सड़क का पुनर्निर्माण कर उसे दुरुस्त करेंगे। जिससे कि लोगों को किसी भी तरह की असुविधा न हो।

महीनों खुदी पड़ी रहती थीं सड़कें, रोज लगता था जाम, होती थी असुविधा

मंडलायुक्त सौम्या अग्रवाल ने बताया कि विभागों में सामंजस्य न होने और रोड काटने की अनुमति न लेने की वजह से सड़कें खुदी पड़ी रहती थी। पब्लिक को निकलने के लिए वैकल्पिक व्यवस्था नहीं की जाती थी। रोड खोदने के बाद काफी दिनों बाद दोबारा उसकी मरम्मत की जाती थी। इससे लोगों को काफी असुविधा होती थी। अब रोड कटिंग ऐप से सभी विभागों से सामंजस्य बनाकर रोड काटने की अनुमति दी जाएगी। उस रोड से निकलने वाले वाहन और लोगों के लिए वैकल्पिक मार्ग की व्यवस्था कर डायवर्जन किया जाएगा। पब्लिक को पहले इसकी सूचना दे दी जाएगी। तय समय सीमा में रोड कटिंग के बाद विकास कार्य पूर्ण होने पर तत्काल उसकी मरम्मत कराई जाएगी। जिससे किसी को असुविधा ना हो। इस वजह से एप को तैयार कराया जा रहा है। बरेली, पीलीभीत, शाहजहांपुर और बदायूं में रोड कटिंग एप के माध्यम से ऑनलाइन रोड काटने की अनुमति दी जाएगी।

सोमवार को होगा रोड कटिंग ऐप को लेकर प्रस्तुतीकरण

कानपुर एनआईसी के सहयोग से बरेली एनआईसी रोड कटिंग एप को तैयार कर रही है। पीपीटी के माध्यम से कानपुर एनआईसी के अधिकारी सोमवार को इसका प्रस्तुतीकरण देंगे। इसको लेकर तैयारी शुरू कर दी गई है। एनआईसी बरेली के प्रभारी मनोज शर्मा ने बताया कि ऑनलाइन रोड कटिंग परमिशन सिस्टम को विकसित किया जा रहा है। सोमवार को प्रस्तुतीकरण के बाद सभी संबंधित विभागों के अधिकारियों से चर्चा की जाएगी। इसके बाद एप को अमली जामा पहना दिया जाएगा। इस व्यवस्था को जल्द लागू कर दिया जाएगा।

बगैर अनुमति सड़क काटने पर अब तक दो मामलों में हो चुकी एफआईआर

बगैर अनुमति के सड़क काटने के मामले में अब तक बरेली में दो एफआईआर दर्ज करवाई जा चुकी हैं। पिछले दिनों पीडब्ल्यूडी ने स्टेशन रोड पर सुभाषनगर नाले की ओर जाने वाली सड़क काटने के आरोप में जल निगम के अधिकारियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया था। इसके अलावा एग्जीक्यूटिव क्लब रोड पर बरेली स्मार्ट सिटी सड़क पर बरेली विकास प्राधिकरण की सड़क को बगैर अनुमति के काटा जा रहा था। जिस पर बरेली विकास प्राधिकरण की ओर से संबंधित विभागीय अधिकारियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई गई थी। इसके बाद से अब सरकारी से लेकर प्राइवेट कंपनियों में खलबली है। बगैर अनुमति के सड़क काटने पर कमिश्नर सौम्या अग्रवाल के आदेश पर एफआईआर होगी। इसमें किसी भी तरह की लापरवाही को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।


बड़ी खबरें

View All

बरेली

उत्तर प्रदेश

ट्रेंडिंग