23 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

अतीक के भाई अशरफ के साले सद्दाम की होगी पुलिस रिमांड, गर्लफ्रेंड पर भी कसेगा शिकंजा

बरेली। प्रयागराज के माफिया रहे अतीक अहमद के भाई अशरफ के साले सद्दाम को बारादरी पुलिस रिमांड पर लेगी। उससे पूछताछ की जाएगी। इस मामले में पूर्व मंत्री की बेटी पर भी शिकंजा कसा जाएगा। दिल्ली में सद्दाम की गिरफ्तारी के दौरान पूर्व मंत्री की बेटी उसके साथ थी। पूर्व मंत्री की बेटी पर आरोपी को छिपाने और साथ देने का आरोप है।

less than 1 minute read
Google source verification
saddam_rimand_pr.jpg

बारादरी थाने में दर्ज है खुशबू कॉलोनी में मकान के फर्जीवाड़े का मुकदमा


आजमनगर के रहने वाले मोहम्मद हसीन ने बारादरी थाने में सद्दाम के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया था। आरोप था कि सद्दाम ने मुस्ताक बनकर मोहम्मद तसलीम का मकान किराए पर लिया। इसी नाम से एग्रीमेंट बनवाकर उनके दस्तखत करवाये जनवरी 2023 में वह किराया लेने गए तो मुस्ताक ने उन्हें अपना असली नाम सद्दाम बताया। किराए के रुपये मांगने पर जान से मारने की धमकी दी थी। मोहम्मद हसीन ने सद्दाम पर कमरे का ताला तोड़कर 50 हजार और कागज चोरी करने का आरोप लगाया था। बारादरी पुलिस जिला जेल से सद्दाम को रिमांड पर लेकर पूछताछ करेगी।

सद्दाम की गिरफ्तारी के दौरान मौजूद थी पूर्व मंत्री की बेटी, इंटरनेट से करता था कॉल


दिल्ली में डीडीए फ्लैट से निकलकर सद्दाम मालवीय नगर में पूर्व मंत्री की बेटी से मिलने पहुंचा था। वह दोनों डिनर पर जाने वाले थे। इसी दौरान एसटीएफ ने उन्हें पकड़ लिया एसटीएफ के अधिकारियों का कहना है कि गर्लफ्रेंड वहां से फरार हो गई थी। लेकिन वह एक लाख के इनामी सद्दाम के साथ थी। उसका सहयोग कर रही थी। इसलिए इस मामले में उस पर भी शिकंजा कसा जाएगा। पुलिस ने सद्दाम के मोबाइल की कॉल डिटेल और इंटरनेट कॉल डिटेल निकलवाई है। सद्दाम ने अपने आईफोन से सबसे ज्यादा फेस टाइम और इंटरनेट से कॉल की है। लेकिन इसके बावजूद भी कुछ नंबर ट्रेस हो रहे हैं। बरेली के कई ऐसे नंबर सामने आए हैं। जिससे उसकी बात होती थी।