
बारादरी थाने में दर्ज है खुशबू कॉलोनी में मकान के फर्जीवाड़े का मुकदमा
आजमनगर के रहने वाले मोहम्मद हसीन ने बारादरी थाने में सद्दाम के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया था। आरोप था कि सद्दाम ने मुस्ताक बनकर मोहम्मद तसलीम का मकान किराए पर लिया। इसी नाम से एग्रीमेंट बनवाकर उनके दस्तखत करवाये जनवरी 2023 में वह किराया लेने गए तो मुस्ताक ने उन्हें अपना असली नाम सद्दाम बताया। किराए के रुपये मांगने पर जान से मारने की धमकी दी थी। मोहम्मद हसीन ने सद्दाम पर कमरे का ताला तोड़कर 50 हजार और कागज चोरी करने का आरोप लगाया था। बारादरी पुलिस जिला जेल से सद्दाम को रिमांड पर लेकर पूछताछ करेगी।
सद्दाम की गिरफ्तारी के दौरान मौजूद थी पूर्व मंत्री की बेटी, इंटरनेट से करता था कॉल
दिल्ली में डीडीए फ्लैट से निकलकर सद्दाम मालवीय नगर में पूर्व मंत्री की बेटी से मिलने पहुंचा था। वह दोनों डिनर पर जाने वाले थे। इसी दौरान एसटीएफ ने उन्हें पकड़ लिया एसटीएफ के अधिकारियों का कहना है कि गर्लफ्रेंड वहां से फरार हो गई थी। लेकिन वह एक लाख के इनामी सद्दाम के साथ थी। उसका सहयोग कर रही थी। इसलिए इस मामले में उस पर भी शिकंजा कसा जाएगा। पुलिस ने सद्दाम के मोबाइल की कॉल डिटेल और इंटरनेट कॉल डिटेल निकलवाई है। सद्दाम ने अपने आईफोन से सबसे ज्यादा फेस टाइम और इंटरनेट से कॉल की है। लेकिन इसके बावजूद भी कुछ नंबर ट्रेस हो रहे हैं। बरेली के कई ऐसे नंबर सामने आए हैं। जिससे उसकी बात होती थी।
Published on:
29 Sept 2023 10:04 pm
बड़ी खबरें
View Allबरेली
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
