बरेली

ऑटो लिफ्टर गैंग का पर्दाफाश, छह गिरफ्तार, 11 बाइक और स्कूली बरामद

बरेली। कोतवाली पुलिस ने ऑटो लिफ्टर गैंग के छह सदस्यों को गिरफ्तार कर लिया। उनकी निशानदेही पर पुरानी जेल रोड के पास खण्डहर से 11 स्कूटी और बाइक बरामद की। मुकदमा दर्ज कर सभी चोरों को जेल भेज दिया गया।

less than 1 minute read
Aug 26, 2023

फरीदपुर, भुता, सीबीगंज समेत कई स्थानों से किए थे वाहन चोरी

खुलासा करते हुए एसपी सिटी राहुल भाटी ने बताया कि कोतवाली पुलिस को ऑटो लिफ्टर गैंग का इनपुट हाथ लगा था। मुखबिर की सूचना पर पटेल चौक पर चेकिंग के दौरान बाइक सवार आजमनगर सिकलापुर निवासी सर्वेश कश्यप, भमोरा के ग्राम डप्टा श्यामपुर निवासी विनोद शर्मा, सिकलापुर फर्नीचर मंडी निवासी रोहित शर्मा और भमोरा के ग्राम सिरसा बिछरीया निवासी समीर मौर्य को गिरफ्तार किया गया। चारों की बाइक कब्जे में ली गई। पूछताछ के बाद उनकी निशानदेही पर पुलिस टीम पुरानी जेल रोड स्थित खण्डहर में पहुंची। यहां चरन सिंह और विनोद को गिरफ्तार कर लिया गया। पुलिस ने खण्डहर से चार स्कूटी और तीन बाइक बरामद की। जानकारी करने पर पता चला कि चोरी हुई बाइक व स्कूली की रिपोर्ट भुता, फरीदपुर, प्रेमनगर, भोजीपुरा, सीबीगंज, फतेहगंज पश्चिमी में दर्ज है। ऑटो लिफ्टर गैंग के सभी आरोपियों के खिलाफ कोतवाली में एफआईआर दर्ज कर जेल भेज दिया गया।

गिरफ्तार करने वाली टीम

गिरफ्तार करने वाली टीम में इंस्पेक्टर धर्मेंद्र सिंह, एसआई ओमकुमार, रमेश चंद्र शर्मा, मो सलीम, विनय कुमार, हेड कांस्टेबल जय प्रकाश, हरित तोमर, कांस्टेबल अमर राठी, पंकज चौधरी, सतेंद्र कुमार, शिवम त्यागी और चालक कपिल यादव मौजूद रहे।

Published on:
26 Aug 2023 02:51 pm
Also Read
View All

अगली खबर