
पीड़ित महिला और आरोपी बख्तावर (फोटो सोर्स: पत्रिका)
बरेली। कोलकाता की रहने वाली एक युवती के साथ बरेली में कथित तौर पर धोखा, जबरन धर्मांतरण, सामूहिक दुष्कर्म, देह व्यापार और मानसिक प्रताड़ना का मामला सामने आया है। आरोप है कि एक युवक ने खुद को हिंदू बताकर युवती को प्रेमजाल में फंसाया, फिर उसके साथ न सिर्फ शादी का झांसा देकर शारीरिक संबंध बनाए, बल्कि बाद में उसका धर्म परिवर्तन कराकर बंधक बना लिया।
बहेड़ी थाना क्षेत्र के मंडनपुर शुमाली गांव में इस पूरे घटनाक्रम की शिकायत पर पुलिस ने गंभीर धाराओं में एफआईआर दर्ज कर ली है। वहीं आरोपी और उसके परिवारजन फरार हैं। पीड़िता ने बताया कि वह पहले उत्तराखंड के रुद्रपुर में नौकरी कर रही थी। एक साल पहले उसकी मुलाकात इंस्टाग्राम पर एक युवक से हुई थी, जिसने खुद को राजवीर नामक हिंदू युवक बताया। दोनों के बीच धीरे-धीरे नजदीकियां बढ़ीं और फिर युवक ने शादी का झांसा देकर उसके साथ संबंध बनाए। पीड़िता के अनुसार, जब उसने शादी की बात उठाई तो युवक ने मांग भरकर उसे पत्नी मान लिया।
करीब 9 महीने पहले युवक ने युवती को अपने गांव मंडनपुर शुमाली ले गया। वहां जाकर उसे पता चला कि युवक का असली नाम बख्तावर है और वह मुस्लिम समुदाय से है। विरोध करने पर युवती को बंधक बना लिया गया, उसका फोन छीन लिया गया और फिर प्रताड़नाओं का सिलसिला शुरू हो गया। युवती का आरोप है कि बख्तावर ने उसे नशे की गोलियां खिलाकर बेहोशी की हालत में अपने साथियों के हवाले कर दिया। पीड़िता के मुताबिक रोजाना नए-नए युवक आते थे और मेरे साथ बलात्कार करते थे। जब मना करती तो बख्तावर, उसका भाई और मां मिलकर मुझे पीटते थे।”
आरोप है कि युवती को जबरन गौमांस खिलाया, पीड़िता ने कहा मैं हिंदू हूं, हमारे घर में गाय को माता माना जाता है। मैंने जब इंकार किया तो बख्तावर का पूरा परिवार मुझे जबरन गौमांस खिलाता था। युवती का कहना है कि बख्तावर के शोषण से वह गर्भवती हो गई थी। लेकिन जब उसने मां बनने की इच्छा जताई, तो उसे जबरन बहेड़ी के एक प्राइवेट अस्पताल में ले जाकर अबॉर्शन करा दिया गया। विरोध करने पर उसके साथ मारपीट की गई, पेट पर लातें मारी गईं।
सीओ बहेड़ी अरुण कुमार ने बताया कि युवती की तहरीर पर बख्तावर और उसके परिवार के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। टीम गठित कर आरोपियों की तलाश की जा रही है। फिलहाल, आरोपी का घर बंद है और परिवार फरार है।
संबंधित विषय:
Updated on:
23 Jul 2025 03:19 pm
Published on:
23 Jul 2025 03:12 pm
बड़ी खबरें
View Allबरेली
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
