4 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

बख्तावर ने राजवीर बनकर लूटी आबरू… कोलकाता की युवती का धर्मांतरण कराकर खिलाया गौमांस, देह व्यापार का भी आरोप, जाने पूरा मामला

कोलकाता की रहने वाली एक युवती के साथ बरेली में कथित तौर पर धोखा, जबरन धर्मांतरण, सामूहिक दुष्कर्म, देह व्यापार और मानसिक प्रताड़ना का मामला सामने आया है। आरोप है कि एक युवक ने खुद को हिंदू बताकर युवती को प्रेमजाल में फंसाया, फिर उसके साथ न सिर्फ शादी का झांसा देकर शारीरिक संबंध बनाए, बल्कि बाद में उसका धर्म परिवर्तन कराकर बंधक बना लिया।

2 min read
Google source verification

पीड़ित महिला और आरोपी बख्तावर (फोटो सोर्स: पत्रिका)

बरेली। कोलकाता की रहने वाली एक युवती के साथ बरेली में कथित तौर पर धोखा, जबरन धर्मांतरण, सामूहिक दुष्कर्म, देह व्यापार और मानसिक प्रताड़ना का मामला सामने आया है। आरोप है कि एक युवक ने खुद को हिंदू बताकर युवती को प्रेमजाल में फंसाया, फिर उसके साथ न सिर्फ शादी का झांसा देकर शारीरिक संबंध बनाए, बल्कि बाद में उसका धर्म परिवर्तन कराकर बंधक बना लिया।

बहेड़ी थाना क्षेत्र के मंडनपुर शुमाली गांव में इस पूरे घटनाक्रम की शिकायत पर पुलिस ने गंभीर धाराओं में एफआईआर दर्ज कर ली है। वहीं आरोपी और उसके परिवारजन फरार हैं। पीड़िता ने बताया कि वह पहले उत्तराखंड के रुद्रपुर में नौकरी कर रही थी। एक साल पहले उसकी मुलाकात इंस्टाग्राम पर एक युवक से हुई थी, जिसने खुद को राजवीर नामक हिंदू युवक बताया। दोनों के बीच धीरे-धीरे नजदीकियां बढ़ीं और फिर युवक ने शादी का झांसा देकर उसके साथ संबंध बनाए। पीड़िता के अनुसार, जब उसने शादी की बात उठाई तो युवक ने मांग भरकर उसे पत्नी मान लिया।

सच्चाई पता चलने पर खुली हैवानियत की परतें

करीब 9 महीने पहले युवक ने युवती को अपने गांव मंडनपुर शुमाली ले गया। वहां जाकर उसे पता चला कि युवक का असली नाम बख्तावर है और वह मुस्लिम समुदाय से है। विरोध करने पर युवती को बंधक बना लिया गया, उसका फोन छीन लिया गया और फिर प्रताड़नाओं का सिलसिला शुरू हो गया। युवती का आरोप है कि बख्तावर ने उसे नशे की गोलियां खिलाकर बेहोशी की हालत में अपने साथियों के हवाले कर दिया। पीड़िता के मुताबिक रोजाना नए-नए युवक आते थे और मेरे साथ बलात्कार करते थे। जब मना करती तो बख्तावर, उसका भाई और मां मिलकर मुझे पीटते थे।”

जबरन खिलाया गया गौमांस, गर्भपात भी कराया

आरोप है कि युवती को जबरन गौमांस खिलाया, पीड़िता ने कहा मैं हिंदू हूं, हमारे घर में गाय को माता माना जाता है। मैंने जब इंकार किया तो बख्तावर का पूरा परिवार मुझे जबरन गौमांस खिलाता था। युवती का कहना है कि बख्तावर के शोषण से वह गर्भवती हो गई थी। लेकिन जब उसने मां बनने की इच्छा जताई, तो उसे जबरन बहेड़ी के एक प्राइवेट अस्पताल में ले जाकर अबॉर्शन करा दिया गया। विरोध करने पर उसके साथ मारपीट की गई, पेट पर लातें मारी गईं।

सीओ का बयान

सीओ बहेड़ी अरुण कुमार ने बताया कि युवती की तहरीर पर बख्तावर और उसके परिवार के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। टीम गठित कर आरोपियों की तलाश की जा रही है। फिलहाल, आरोपी का घर बंद है और परिवार फरार है।


बड़ी खबरें

View All

बरेली

उत्तर प्रदेश

ट्रेंडिंग