11 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

catch_icon

प्लस

epaper_icon

ई-पेपर

profile_icon

प्रोफाइल

मुख्यमंत्री डैश बोर्ड की रैकिंग में बरेली फिर प्रथम, फरवरी की रैकिंग जारी

बरेली। डीएम रविन्द्र कुमार की मेहनत एक बार फिर रंग लाई है। उन्होंने रैंकिंग में सुधार लाने के लिए रणनीति बनाकर काम किया। समीक्षा कर संबंधित अधिकारियों को कुशल निर्देश और मार्गदर्शन किया। इसका नतीजा बरेली जिले को सीएम डैशबोर्ड पर विकास योजनाओं को बेहतर ढंग से लागू करने पर माह फरवरी 2024 में प्रदेश में एक बार फिर प्रथम स्थान मिला है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देश पर डीएम गुणवत्तापूर्ण शिकायतों का निस्तारण करवा रहे हैं।

less than 1 minute read
Google source verification
mjhkhjk_1.jpeg

राजस्व संबंधी कार्यों में जिले की स्थिति 16वें स्थान पर

सीएम डैशबोर्ड पर हर महीने विकास एवं राजस्व योजनाओं की प्रगति के आधार पर जनपद की रैंकिंग जारी होती है। फरवरी माह की प्रगति समीक्षा के आधार पर जनपद वार रैंकिंग जारी की है। इसमें विकास कार्यों में बरेली ने एक बार फिर प्रदेश में पहला स्थान प्राप्त किया है, जबकि राजस्व संबंधी कार्यों में जिले की स्थिति 16वें स्थान पर है। ओवरऑल रैंकिंग में बरेली प्रदेश में दूसरे स्थान पर है। डीएम रविन्द्र कुमार ने जनपद में कार्यभार ग्रहण करने के बाद से ही सीएम डैशबोर्ड पर जनपद की रैंकिंग में सुधार लाने के लिए पूरी रणनीति बनाकर कार्य किया।

हर सप्ताह सी, डी व ई रैंकिंग लाने वाले विभागों की समीक्षा की

डीएम प्रति सप्ताह सी, डी व ई रैंकिंग लाने वाले विभागों की विशेषकर समीक्षा कर रहे थे। जांच कर सुधार के लिए लगातार प्रयास कर आवश्यक दिशा निर्देश सम्बंधित अधिकारियों को दिए थे। अधिकारियों ने डीएम के कुशल मार्गदर्शन में कार्य किया गया। इसका नतीजा प्रदेश में बरेली दूसरी बार विकास कार्यों में अव्वल आया है। डीएम ने प्रदेश में प्रथम स्थान हासिल होने पर अधिकारियों एवं कर्मचारियों को बधाई और शुभकामनाएं दी हैं। सभी अधिकारी और कर्मचारियों को विकास की रफ्तार बनाए रखने के निर्देश दिए हैं।


बड़ी खबरें

View All

बरेली

उत्तर प्रदेश

ट्रेंडिंग