30 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika Logo
Switch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

बरेली गैंगवार: चांद मियां की दो संपत्तियों की हो रही जांच, कार्रवाई की लटकी तलवार

बरेली में गैंगवार में शामिल अपराधियों को शरण देने के बाद चांद मियां की संपत्तियों पर विकास प्राधिकरण की नजर है। सीके वैली होटल पहले ही सील...

less than 1 minute read
Google source verification

बरेली। बरेली में गैंगवार में शामिल अपराधियों को शरण देने के बाद चांद मियां की संपत्तियों पर विकास प्राधिकरण की नजर है। सीके वैली होटल पहले ही सील हो चुका है, इसके बाद अब चांद मियां की दो और संपत्तियों की विकास प्राधिकरण ने जांच शुरू कर दी है।

बिना नक्शे के निर्माण कराने का आरोप
संभव अस्पताल के पास चांद मियां की संपत्तियों की जांच की जा रही है। आरोप है कि बिना नक्शे के निर्माण कराया गया है। प्रशासन जल्द ही जांच होने के बाद कार्रवाई कर सकता है। इन भवनों में बेकर्स और फार्मेसी का संचालन हो रहा है। अगर जांच में बिना नक्शे से निर्माण पाया गया या कुछ गड़बड़ी मिली तो कार्रवाई निश्चित है।

बता दें, बरेली में पीलीभीत बाइपास रोड पर बेखौफ होकर 22 जून को 850 गज के प्लाट कब्जाने की कोशिश में ताबड़तोड़ गोलियां बरसाई गईं। बिल्डर राजीव राना और दूसरा पक्ष आदित्य उपाध्याय में हुई गोलीबारी की वीडियो सोशल मीडिया पर भी जमकर वायरल हुई। दोनों आरोपियों की संपत्तियों पर प्रशासन ने बुलडोजर चला गया। बरेली गैंगवार में शामिल आरोपियों को चांद मियां ने शरण दी थी, जिसके बाद उसका सीके वैली होटल पहले ही सील हो चुका है और अब अन्य दो संपत्तियों की जांच की जा रही है।

यह भी पढ़ें- बरेली: गरीबों के स्वास्थ्य से खिलवाड़ कर रहे कोटेदार, बांटे खराब गेहूं-चावल, जांच में मिले कीड़े

Story Loader

बड़ी खबरें

View All

बरेली

उत्तर प्रदेश

ट्रेंडिंग