बरेली। दहेज की मांग पूरी न होने पर पति की दूसरी जगह शादी कराने की कोशिश की गई। विरोध पर पत्नी का गला कसकर जान लेने का प्रयास किय गया। ससुराल पक्ष के सभी सदस्यों के खिलाफ कैंट थाने में एफआईआर दर्ज की गई है।
उत्पीड़न कर महिला को घर से निकालने की कोशिश
कैंट के क्यारा निवासी कुंती ने बताया कि उनकी शादी वीनू से हुई थी। शादी के बाद से ही पति, सास मार्गश्री, देवर अमर, देवरानी ज्योति, ननद कोमल ने दहेज की मांग शुरू कर दी। विरोध करने पर वह उनके पति का दूसरा विवाह कराने की कोशिश की। महिला का उत्पीड़न कर घर से निकालने का प्रयास किया गया। ससुरालियों की बात न मानने पर 12 अक्टूबर को समय लगभग तीन बजे दिन में पति और देवर ने कुंती को पंखे से लटकाकर चुन्नी का फंदा बनाकर गले मे कसकर फांसी लगाने की कोशिश की।
पीड़िता की सूचना पर पहुंची डायल 112, थाना पुलिस
इस दौरान सास व देवरानी पास में खड़ी उकसाती रही। कुंती ने किसी तरह खुद को बचाकर फौरन डायल 112 पर सूचना दी। पुलिस मौके पर पहुंच गई और सभी को थाने जाने के लिए कहा। वीनू को पुलिस अपने साथ ले गई। उन्होंने तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की। पुलिस ने सभी आरोपियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली है।