बरेली

Bareilly News : पति की दूसरी शादी कराने की कोशिश, विरोध में महिला के गले में कसा फंदा

बरेली। दहेज की मांग पूरी न होने पर पति की दूसरी जगह शादी कराने की कोशिश की गई। विरोध पर पत्नी का गला कसकर जान लेने का प्रयास किय गया। ससुराल पक्ष के सभी सदस्यों के खिलाफ कैंट थाने में एफआईआर दर्ज की गई है।

less than 1 minute read
Oct 14, 2023

उत्पीड़न कर महिला को घर से निकालने की कोशिश

कैंट के क्यारा निवासी कुंती ने बताया कि उनकी शादी वीनू से हुई थी। शादी के बाद से ही पति, सास मार्गश्री, देवर अमर, देवरानी ज्योति, ननद कोमल ने दहेज की मांग शुरू कर दी। विरोध करने पर वह उनके पति का दूसरा विवाह कराने की कोशिश की। महिला का उत्पीड़न कर घर से निकालने का प्रयास किया गया। ससुरालियों की बात न मानने पर 12 अक्टूबर को समय लगभग तीन बजे दिन में पति और देवर ने कुंती को पंखे से लटकाकर चुन्नी का फंदा बनाकर गले मे कसकर फांसी लगाने की कोशिश की।

पीड़िता की सूचना पर पहुंची डायल 112, थाना पुलिस

इस दौरान सास व देवरानी पास में खड़ी उकसाती रही। कुंती ने किसी तरह खुद को बचाकर फौरन डायल 112 पर सूचना दी। पुलिस मौके पर पहुंच गई और सभी को थाने जाने के लिए कहा। वीनू को पुलिस अपने साथ ले गई। उन्होंने तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की। पुलिस ने सभी आरोपियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली है।

Published on:
14 Oct 2023 01:31 pm
Also Read
View All
इस्तीफ़े के बाद सिटी मजिस्ट्रेट अलंकार बोले, 45 मिनट तक डीएम आवास में बंधक बनाया, जिला प्रशासन पर सनसनीख़ेज़ आरोप

मैदान में शौर्य, फ़ाइल में इनाम, एसएसपी ने परेड टीम को दिया पांच दिन की छुट्टी का तोहफा, पुलिस अधिकारियों पर प्रशस्ति पत्रों की बौछार

यूपी सरकार के इस बड़े अफसर का इस्तीफा, ब्राह्मणों की चोटी खींचे जाने और UGC के नए नियमों से थे नाराज

सरकार की नीतियों पर बगावत, सिटी मजिस्ट्रेट अलंकार अग्निहोत्री का इस्तीफ़ा, प्रशासनिक गलियारों में भूचाल

सीएम ग्रिड: सोबती इंफ्राटेक को नगर निगम बरेली ने दी क्लीन चिट, सीतापुर पीडब्ल्यूडी को भेजी रिपोर्ट

अगली खबर