बरेली

Bareilly News : चौपला पुल पर ट्रक ने दरोगा के बेटे को कुचला, मौत

बरेली। चौपुला पुल से उतरने के दौरान रिटायर्ड दरोगा के बाइक सवार बेटे को ट्रक ने कुचल दिया। मौके पर ही उसकी मौत हो गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने चालक को हिरासत में लेकर ट्रक को कब्जे में लिया। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा।

less than 1 minute read
Oct 18, 2023

बाइक से अपने घर जा रहा था रिटायर्ड दरोगा का बेटा

सुभाषनगर के मोहल्ला शांति विहार की गली नंबर तीन में रहने वाले झांझन लाल गंगवार रिटायर्ड दरोगा हैं। उनका छोटा बेटा वैभव गंगवार (38) एक सिक्योरिटी कंपनी में सुपरवाइजर है। मंगलवार रात करीब साढ़े नौ बजे वैभव शहर की ओर से बाइक से अपने घर जा रहे थे। उसी दौरान बदायूं की ओर से आए धान से भरे तेज रफ्तार ट्रक ने उनकी बाइक में टक्कर मार दी। इससे वैभव ट्रक के पहिये की चपेट में आ गए और मौके पर ही उनकी मौत हो गई। हादसे के बाद ट्रक चालक ने भागने का प्रयास किया लेकिन वह पकड़ा गया।

जेब से निकले मोबाइल से किया संपर्क, हुई शिनाख्त

मौके पर पहुंची पुलिस ने वैभव की जेब से मोबाइल निकालकर उनके पड़ोसी राजीव को सूचना दी तो परिवार वाले मौके पर पहुंचे और उनका शव पोस्टमार्टम हाउस ले जाया गया। राजीव ने बताया कि वैभव दो भाई थे। राकेश उनसे बड़े हैं। उनके परिवार में पत्नी और एक बच्चा है। वैभव को टक्कर मारने वाले ट्रक को सुभाषनगर पुलिस ने अपने कब्जे में ले लिया है। पुलिस पूरे मामले की जांच पड़ताल कर रही है।

Published on:
18 Oct 2023 10:58 am
Also Read
View All

अगली खबर