बरेली

Bareilly News लापता टीचर की पत्नी बोलीं – “प्लीज जानू, घर लौट आओ”, जानें क्या है मामला

इज्जतनगर क्षेत्र के त्रिलोक विहार निवासी प्राथमिक विद्यालय शिक्षक पुष्पेंद्र गंगवार पिछले पांच दिनों से लापता हैं। परिजन और पुलिस उन्हें लगातार ढूंढ रहे हैं, लेकिन अभी तक उनका कोई सुराग नहीं लग पाया है। इस बीच, उनकी पत्नी जयश्री गंगवार ने एक भावुक वीडियो संदेश जारी कर

2 min read
Apr 15, 2025

बरेली। इज्जतनगर क्षेत्र के त्रिलोक विहार निवासी प्राथमिक विद्यालय शिक्षक पुष्पेंद्र गंगवार पिछले पांच दिनों से लापता हैं। परिजन और पुलिस उन्हें लगातार ढूंढ रहे हैं, लेकिन अभी तक उनका कोई सुराग नहीं लग पाया है।

इस बीच, उनकी पत्नी जयश्री गंगवार ने एक भावुक वीडियो संदेश जारी कर पति से घर लौट आने की अपील की है।

"प्लीज जानू, जहां भी हो, घर लौट आओ" – जयश्री गंगवार

वीडियो में जयश्री ने कहा, "प्लीज जानू, जहां कहीं हो, घर वापस आ जाओ। मैं और बच्चे तुम्हारा इंतजार कर रहे हैं। तुम ही कहते थे कि अकेली औरत के लिए समाज में जीना आसान नहीं है। फिर तुम मुझे अकेला छोड़कर क्यों चले गए?" उनका यह भावुक संदेश अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

ऑनलाइन गेमिंग में फंसा कर्ज, हो सकता है यही कारण
इज्जतनगर थाना प्रभारी विजेंद्र सिंह ने बताया कि पुष्पेंद्र के पिता के मुताबिक, वह ऑनलाइन गेमिंग के शौकीन थे और इसी आदत के चलते उन पर काफी कर्ज भी हो गया था। कर्ज की वजह से वह मानसिक रूप से परेशान रहते थे। लापता होने वाले दिन, बुधवार की शाम वह बिना किसी को बताए घर से निकल गए और अपना मोबाइल भी घर पर छोड़ गए, जिससे उन्हें ट्रेस करना और भी मुश्किल हो गया है।

पहले भी हो चुके हैं गायब, लेकिन लौट आते थे

परिजनों का कहना है कि पुष्पेंद्र इससे पहले भी कभी-कभी बिना बताए चले जाते थे, लेकिन एक-दो दिन के अंदर लौट आते थे। इस बार पांच दिन बीत जाने के बाद भी उनका कोई अता-पता नहीं है। उनके साथी शिक्षक भी चिंतित हैं और सोशल मीडिया के माध्यम से उनकी तलाश में जुटे हैं।

पुलिस की ओर से तलाश जारी

पुलिस ने पुष्पेंद्र की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कर ली है और सभी संभावित स्थानों पर तलाश की जा रही है। उनकी मानसिक स्थिति को ध्यान में रखते हुए पुलिस परिवार की काउंसलिंग भी कर रही है।

Also Read
View All

अगली खबर