बरेली। बारादरी में एक व्यक्ति ने राष्ट्रीय ध्वज का अपमान किया। उसने तिरंगा के ऊपर इस्लामी झंडा लगा दिया। सोशल मीडिया पर इसका एक वीडियो वायरल हो गया। हरकत में आई थाना पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया।
एक्स (ट्वीटर) पर की शिकायत, हरकत में आई पुलिस
हिमांशु पटेल ने एक्स (ट्वीटर) पर ट्वीट कर बरेली और यूपी पुलिस को टैग कर एक वीडियो साझा किया। ट्वीट कर लिखा कि थाना बारादरी के चक महमूद पुराना शहर निवासी नदीम खां ने अपने घर में इस्लामी झंडे के नीचे राष्ट्रध्वज लगाया। जान बूझकर राष्ट्रध्वज का अपमान किय गया है। इसका वीडियो तेजी से वायरल हो गया। जानकारी पर एसआई वकार अहमद ने बारादरी थाने में एफआईआर दर्ज कराई है।
पुराने शहर के चक महमूद का मामला, पहुंची पुलिस
एफआईआर में बताया कि शनिवार को ट्वीटर के जरिये पता चला कि नदीम खां ने अपने मकान पर राष्ट्रीय ध्वज के ऊपर धार्मिक झंडा लगा रखा है। सूचना पर उन्होंने मौके पर जांच पड़ताल की तो शिकायत सही पाई गई। बारादरी इंस्पेक्टर ने बताया कि आरोपी नदीम खां ने राष्ट्रीय ध्वज का अपमान किया है। उसके खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है।