29 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika Logo
Switch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

बरेली: पटेल चौक से नावेल्टी चौराहा तक सीवर लाइन धंसी, ट्रैफिक डायवर्ट, अब इधर से निकलेंगी गाड़ियां

शहर के बीचों-बीच स्थित पटेल चौक से लेकर नावेल्टी चौराहे तक की सड़क पर मंगलवार देर शाम अचानक मुख्य सीवर लाइन धंसने से यातायात पूरी तरह से बाधित हो गया। स्थिति की गंभीरता को देखते हुए यातायात पुलिस ने इस मार्ग को तत्काल प्रभाव से बंद कर दिया और डायवर्जन लागू कर दिया गया। बाइक सवारों को छोड़कर किसी भी चार पहिया वाहन को इस मार्ग से गुजरने की अनुमति नहीं है।

2 min read
Google source verification

बरेली। शहर के बीचों-बीच स्थित पटेल चौक से लेकर नावेल्टी चौराहे तक की सड़क पर मंगलवार देर शाम अचानक मुख्य सीवर लाइन धंसने से यातायात पूरी तरह से बाधित हो गया। स्थिति की गंभीरता को देखते हुए यातायात पुलिस ने इस मार्ग को तत्काल प्रभाव से बंद कर दिया और डायवर्जन लागू कर दिया गया। बाइक सवारों को छोड़कर किसी भी चार पहिया वाहन को इस मार्ग से गुजरने की अनुमति नहीं है।

यदि कोई वाहन चालक महादेव फ्लाईओवर से आता है, तो उसे नावेल्टी चौराहे से ही रूट बदलना होगा। वहीं चौपला, नगर निगम और चौकी चौराहा से आने वाले वाहन भी अब नावेल्टी की ओर नहीं जा सकेंगे। अन्यथा जाम का सामना करना पड़ेगा।

मेन सीवर लाइन धंसी, सड़क पर बना गहरा गड्ढा

नावेल्टी चौराहे के पास, पहलवान स्याहू की मजार के ठीक सामने, सड़क के नीचे की मेन सीवर लाइन अचानक धंस गई, जिससे सड़क पर गहरा गड्ढा बन गया। जैसे ही यह सूचना नगर निगम के जलकल विभाग को मिली, एक्सईएन सिद्धार्थ कुमार के नेतृत्व में टीम तत्काल मौके पर पहुंची और मरम्मत कार्य शुरू कर दिया गया।

सीवर लाइन की सफाई और नई पाइप लाइन का काम जारी

सीवर लाइन की मरम्मत से पहले उसे खाली करने के लिए पंप सेट और डिस्पोजल मोटर लगाई गईं। रात में ही पानी की निकासी कर दी गई, जिसके बाद बुधवार सुबह जेसीबी मशीनों की मदद से सड़क की खुदाई शुरू कर दी गई। पुरानी लाइन में बार-बार खराबी आने के कारण अब नई सीवर लाइन बिछाई जा रही है।

यातायात बाधित, पुलिस ने लगाए बैरिकेड

सड़क धंसने और मरम्मत कार्य के कारण सड़क को वन-वे कर दिया गया है, जिससे जाम की स्थिति बनी हुई है। संभावित हादसे को टालने के लिए नगर निगम ने प्रभावित क्षेत्र को चारों ओर से बैरिकेड कर बंद कर दिया है। यातायात पुलिस की टीम भी मौके पर मौजूद रही और लगातार लोगों को वैकल्पिक मार्गों से जाने की सलाह दी जा रही है।

जलकल विभाग का बयान

जलकल विभाग के एक्सईएन सिद्धार्थ कुमार ने बताया, "पुरानी सीवर लाइन कई बार मरम्मत के बावजूद सही नहीं हो रही थी। इसीलिए अब उसे पूरी तरह से हटाकर नई लाइन बिछाई जा रही है। जल्द ही कार्य पूरा कर सड़क को सामान्य कर दिया जाएगा।"

Story Loader

बड़ी खबरें

View All

बरेली

उत्तर प्रदेश

ट्रेंडिंग