
बरेली।मेरठ सिटी से लखनऊ को वंदेभारत एक्सप्रेस 31 अगस्त से रफ्तार भरेगी। मुरादाबाद और बरेली में स्टॉपेज होगा। बुधवार को रेलवे बोर्ड के डायरेक्टर (कोचिंग) ने वंदेभारत एक्सप्रेस का शेड्यूल जारी कर दिया है। सप्ताह में छह दिन चलाया जाएगा। एक दिन मेटेनेस के चलते नहीं चलेगी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वंदे भारत का वर्चुअल उद्घाटन करेंगे।
ट्रेन का शेड्यूल:
सितंबर में जारी होगा ट्रेन का विधिवत शेड्यूल
उत्तर रेलवे मुरादाबाद रेल मंडल के सीनियर डीसीएम आदित्य गुप्ता ने बताया, "मेरठ सिटी से मुरादाबाद बरेली होकर लखनऊ को वंदेभारत चलाने की घोषणा की गई है। जिसका टाइमिंग शेड्यूल जारी हो गया है। ट्रायल के तौर पर 31 अगस्त को उद्घाटन होगा। इसके बाद विधिवत संचालन के संबंध में साप्ताहिक शेड्यूल जारी किया जाएगा।"
Published on:
29 Aug 2024 02:22 pm
बड़ी खबरें
View Allबरेली
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
