बरेली। एलायंस बिल्डर के पार्टनर ट्यूलिप टावर के मालिक सर्वजीत सिंह उर्फ बिट्टू बख्शी की जमानत शुक्रवार को टल गई। एडीजे तीन कोर्ट अब इस मामले में 29 मई सोमवार को सुनवाई करेगा। पुलिस ने बिट्टू बख्शी के खिलाफ दर्ज मुकदमे का काला चिट्ठा तैयार कर लिया। मामले में गैंगस्टर की तैयारी चल रही है।
बिट्टू के बेटे और मैनेजर के मामले में हुई सुनवाई
23 फरवरी 2023 को कालीबाड़ी के रहने वाले डॉक्टर पंकज अग्रवाल ने रेजीडेंसी गार्डन के रहने वाले सर्वजीत सिंह उर्फ बिट्टू बख्शी उनके बेटे ईशान बख्शी, मैनेजर अंशु गुप्ता, मुस्ताक और अवनीश के खिलाफ धोखाधड़ी और जालसाजी का मुकदमा दर्ज कराया था। इस मामले में बिट्टू जेल में है। वही उनके बेटे ईशान बख्शी और अंशु गुप्ता फरार चल रहे हैं। उनकी अग्रिम जमानत के लिए कोर्ट में आवेदन किया गया था। इस पर सुनवाई 25 मई को सुनवाई की तारीख लगी थी। लेकिन अभी कोई निर्णय नहीं हुआ है।
बिट्टू के खिलाफ गैंगस्टर की तैयारी में पुलिस
एडीजे तीन कोर्ट में बिट्टू की जमानत याचिका पर सुनवाई की गई। जिस पर पुलिस ने केस डायरी व मुकदमे से जुड़े अन्य साक्ष्य प्रस्तुत करने के लिए जिला शासकीय अधिवक्ता के माध्यम से समय मांगा। जिस पर कोर्ट ने 29 मई सुनवाई के लिए तय की है। पुलिस सूत्रों के मुताबिक अब इस मामले में बिट्टू के खिलाफ गैंगस्टर की तैयारी चल रही है। उनके मुकदमे और एलायंस बिल्डर के साथ साक्ष्य जुटाए जा रहे हैं। अब तक उनकी करोड़ों की प्रॉपर्टी सामने आ चुकी है। जिसके दस्तावेज इकट्ठे किए जा रहे हैं।
कृष्णावंती कॉलोनी का पीओपी कारोबारी भी कार्रवाई के लपेटे में
कृष्णावंती कॉलोनी का रहने वाला एक पीओपी कारोबारी भी कार्रवाई के लपेटे में है। एलायंस बिल्डर के गैंग लीडर 160 रमनदीप सिंह के साथ तीन कंपनियों में डायरेक्टर हैं। इसके अलावा एक बेशकीमती प्लाट भी उसके कब्जे में है। इस पूरे मामले की छानबीन शुरू हो गई है। कारोबारी अपने आप को पेंट और पीओपी का ठेकेदार बताकर इस मामले से पल्ला झाड़ने में लगा है।