24 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

भाजपा राष्ट्रीय महामंत्री बोले “एक देश, एक चुनाव” से विकास को मिलेगी रफ्तार, आईएमए ने दिया समर्थन, प्रबुद्धजनों ने साधा स्वर

सुनील बंसल ने मंच से साफ संदेश दिया — "बार-बार चुनाव से समय, धन और जनशक्ति तीनों का अपव्यय होता है। इससे केवल विकास परियोजनाएं नहीं रुकतीं, बल्कि जनता का भरोसा भी डगमगाता है।" उन्होंने जोर देकर कहा कि "एक देश, एक चुनाव" से लोकतंत्र और शासन प्रणाली दोनों को मजबूती मिलेगी।

2 min read
Google source verification

बरेली। अगर देश को विकास की तेज रफ्तार चाहिए, तो 'वन नेशन, वन इलेक्शन' अब वक्त की सबसे बड़ी मांग है।" — रविवार को एमजेपी रुहेलखंड विश्वविद्यालय के अटल सभागार में आयोजित संगोष्ठी में भाजपा के राष्ट्रीय महामंत्री सुनील बंसल ने यह बात कही। उन्होंने दो टूक कहा कि देश में हर साल कहीं न कहीं चुनाव चलते रहते हैं, जिससे आचार संहिता लागू होकर विकास कार्य बाधित होते हैं। यदि पूरे देश में एक साथ चुनाव कराए जाएं, तो प्रशासनिक सुचारूता बढ़ेगी, संसाधनों की बचत होगी और देश नई ऊंचाइयां छुएगा।

सुनील बंसल ने मंच से साफ संदेश दिया — "बार-बार चुनाव से समय, धन और जनशक्ति तीनों का अपव्यय होता है। इससे केवल विकास परियोजनाएं नहीं रुकतीं, बल्कि जनता का भरोसा भी डगमगाता है।" उन्होंने जोर देकर कहा कि "एक देश, एक चुनाव" से लोकतंत्र और शासन प्रणाली दोनों को मजबूती मिलेगी।

आईएमए ने लिखा समर्थन पत्र, बताया ऐतिहासिक कदम

इंडियन मेडिकल एसोसिएशन (आईएमए) ने भी "वन नेशन, वन इलेक्शन" की पहल को ऐतिहासिक बताते हुए जोरदार समर्थन दिया। कार्यक्रम के दौरान आईएमए के पदाधिकारियों ने राष्ट्रीय महामंत्री को लिखित सहमति पत्र सौंपा।
आईएमए प्रतिनिधियों ने कहा, "यह कदम न सिर्फ देश के संसाधनों की रक्षा करेगा, बल्कि भ्रष्टाचार पर भी प्रभावी अंकुश लगाएगा। विकास कार्यों को बार-बार आचार संहिता के बंधन से नहीं गुजरना पड़ेगा, जिससे देश को निरंतर गति मिलेगी।"

धुरंधरों का जुटान, मंच से उठी विकास की आवाज

कार्यक्रम में प्रदेश सरकार के कैबिनेट मंत्री धर्मपाल सिंह, वन मंत्री डॉ. अरुण कुमार, भाजपा के क्षेत्रीय अध्यक्ष दुर्गविजय सिंह शाक्य, सांसद छत्रपाल गंगवार, एमएलसी संतोष सिंह, पूर्व सांसद कुंवर महाराज सिंह, बहोरन लाल मौर्य, सिडको अध्यक्ष वाई.पी. सिंह, जिला पंचायत अध्यक्ष रश्मि पटेल और महापौर डॉ. उमेश गौतम समेत बड़ी संख्या में जनप्रतिनिधि मौजूद रहे।
मेजबान की भूमिका निभाते हुए कुलपति प्रो. के.पी. सिंह ने अतिथियों का स्वागत किया।

संगोष्ठी के संयोजक बोले - देशहित में बड़ा निर्णय

"वन नेशन, वन इलेक्शन" संगोष्ठी के संयोजक डॉ. के.एम. अरोरा ने कहा कि यह विषय अब महज चर्चा का नहीं, बल्कि देश के भविष्य से जुड़ा मुद्दा बन चुका है। मंच पर अधीर सक्सेना, मनीष अग्रवाल, श्रुति गंगवार, मीडिया प्रभारी बंटी ठाकुर, डॉ. विमल भारद्वाज, घनश्याम खंडेलवाल, राजेंद्र गुप्ता, शोभित सक्सेना, नवीन अग्रवाल, डॉ. विनोद पागरानी, डॉक्टर सत्येंद्र सिंह, विशाल मल्होत्रा, देवेंद्र जोशी और एमपी सिंह समेत शहर के कई प्रमुख प्रबुद्धजन उपस्थित रहे। कार्यक्रम के अंत में सभी ने एक स्वर में "वन नेशन, वन इलेक्शन" के समर्थन का संकल्प लिया।