24 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

कांवड़ियों पर पथराव और जनप्रतिनिधियों की चुप्पी पर बिफरे भाजपा राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष राजेश, शासन तक कर डाली बात

बरेली। कद्दावर नेता, प्रदेश सरकार के पूर्व वित्त मंत्री और भाजपा राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष राजेश अग्रवाल जोगी नवादा में हुए कांवड़ियों पर पथराव और उस पर जनप्रतिनिधियों की चुप्पी को लेकर बिफर गए। उन्होंने बरेली से लेकर शासन तक अफसरों से बात की। पार्टी के बड़े नेताओं को इससे अवगत कराया। उन्होंने बहुसंख्यक समाज से एकजुट होकर असामाजिक तत्वों से मुकाबला करने की अपील भी की।

2 min read
Google source verification
rajesh.jpg

पथराव की साजिश करने वाले कितने भी कद्दावर हों, होने चाहिए बेनकाब

जोगी नवादा शाह नूरी मस्जिद के पास कांवड़ लेने जा रहे शिव भक्तों पर पथराव को लेकर भाजपा के राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष राजेश अग्रवाल ने प्रेस को जारी विज्ञप्ति में प्रशासन की भूमिका पर भी सवाल खड़े कर दिए। उन्होंने कहा कि वह चिंतित हैं कि उनकी ही पार्टी की सरकार में किसी स्थानीय जनप्रतिनिधि ने कोई प्रतिक्रिया नहीं दी। उन्होंने कहा कि जोगी नवादा में हुआ पथराव एक सोची समझी साजिश थी। इस साजिश के लिए जो भी जिम्मेदार हैं चाहे वह कितने ही कद्दावर क्यों न हों। उन्हें बेनकाब होना चाहिए।

2012 में बहुसंख्यक समाज ने दिया था उपद्रवियों को मुंहतोड़ जवाब

भाजपा के राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष राजेश अग्रवाल ने कहा कि 2012 में भी असामाजिक तत्वों ने बहुसंख्यक समाज पर पत्थरबाजी कर डराने की कोशिश की थी। तब कालीबाड़ी और आसपास के रहने वाले बहुसंख्यक समाज ने इकट्ठा होकर उनको मुंहतोड़ जवाब दिया था। प्रशासन बहुसंख्यक समाज पर हुए हमले का उस वक्त भी संज्ञान नहीं ले रहा था। इसके बाद जब बहुसंख्यक समाज संगठित हुआ। असामाजिक तत्वों पर कार्रवाई की गई। उन्होंने कहा कि असामाजिक तत्वों की ओर से बार-बार धमकाने और डराने की कोशिश की जाती है। इसे बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। उन्होंने कहा कि समाज को आपसी मतभेद और जात पात भुलाकर एकजुट होने की जरूरत है। भाजपा नेता ने कहा कि उन्होंने इस बारे में शासन तक अधिकारियों और पार्टी के वरिष्ठ नेताओं से बात की है। बहुसंख्यक समाज के साथ किसी भी तरह के अन्याय को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। कांवड़ियों पर पथराव और उसके बाद प्रशासन की ओर से एफआईआर को लेकर भी वह मुखर नजर आए। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार में प्रशासन तन और मन से बहुसंख्यक समुदाय के साथ खड़ा है। बरेली की गंगा जमुनी तहजीब को किसी भी कीमत पर बरकरार रखा जाना जरूरी है। हिंदू समाज को अपना मनोबल ऊंचा रखने की आवश्यकता है।